May 19, 2024 : 10:17 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

9 सितंबर को मुंबई गई कंगना के तेवर और 14 को वापस चंडीगढ़ पहुंची कंगना के तेवर में बदलाव दिखा, आज विश्वास से भरी हुई दिखी

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Kangana’s Frown Went To Mumbai On 9 September And Returned To Chandigarh On 14, Showing Confidence In Kangana’s Attitude

मोहाली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना आज सुबह पहुंची।

  • सीआरपीएफ जवानों से घिरी कंगना ने हाथ हिलाया और गाड़ी में बैठ हिमाचल के लिए रवाना हो गई
  • मुंबई से निकलने के समय सोशल मीडिया पर लिखा था- मुझे कमजोर समझ कर भूल कर गए

(लखवंत सिंह). फिल्म स्टार कंगना रणौत आज सुबह मुंबई से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद वे मनाली के लिए रवाना हो गई। भारी सुरक्षा व्यवस्था में एयरपोर्ट से निकल रही कंगना ने कोई बात नहीं की केवल लोगों और मीडिया की ओर देखते हुए अपने हाथों को हवा में हिलाया और सुरक्षा घेरे में अपनी गाड़ी तक पहुंची।

एयरपोर्ट से निकल कर हाथ हवा में लहराया कंगना ने

एयरपोर्ट से निकल कर हाथ हवा में लहराया कंगना ने

9 सितंबर को जब कंगना चंडीगढ़ से मुंबई के लिए निकली थी तो उनके चेहरे पर कुछ डर दिख रहा था लेकिन आज जब मुंबई से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो वे पूरी तरह विश्वास से भरी हुई दिखी। एयरपोर्ट से निकलते समय कंगना ने काले रंग का चश्मा और साड़ी पहनी हुई थी और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। जिस अंदाज में कंगना आज एयरपोर्ट से निकली ऐसा लग रहा था कि जैसे मुंबई से वह पहली जंग जीत कर आ रही हो। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और उनका पीए भी साथ था। सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी से उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद थे।

सुशांत मौत मामले के बाद रिया चक्रवर्ती और महाराष्ट्र सरकार को लेकर पिछले दिनों से लगातार वाद-विवाद चल रहा है। अब उनका सीधा विवाद उद्धव ठाकरे और संजय राउत से हो गया है। पांच दिन बीताने के बाद मुंबई से मनाली के लिए निकली कंगना विश्वास से भरी हुई दिख रही थी।

जानकारी के अनुसार अब फिर कंगना 22 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी और अपने कामकाज करेगी।

0

Related posts

इंडियन ऑयल के गैस के कुएं में लगी भीषण आग, आस-पास के 30 से ज्यादा मकान खाक हुए, सीएम ने सेना, एयरफोर्स से मदद मांगी

News Blast

इंदौर शहर में कोरोना का एक भी मरीज उपचाररत नहीं, फिर शून्य पर पहुंचा आंकड़ा

News Blast

बच्चों की जिद पर मां-बेटी दीवार फांदकर सब्जी तोड़ने गई थीं, पड़ोसी ने वहां करंट छोड़ा था, दोनों की मौत

News Blast

टिप्पणी दें