May 15, 2024 : 8:12 AM
Breaking News
MP UP ,CG

मंत्री शाह का सरप्राइज, मंच पर कटिंग-शेविंग करवा के युवक को दिए 60 हजार रुपए

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa News Mp Minister Got Cutting Shaving Done On Stage, Gave ~ 60 Thousand

खंडवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंच पर मंत्री ने कटिंग करवाई, इस दौरान मुस्कुराते रहे।

  • मंत्री विजय शाह ने मंच पर ही कटिंग-शेविंग करवाने के बाद रोहिदास से कहा कि आत्मनिर्भर बनकर दिखाना
  • शाह बोले – 10 हजार रुपए बैंक से हम दिलवाएंगे, सब्जी, कपड़े, चूड़ी, जूते-चप्पल आदि बाजारों में बेचो

कुछ दिन पहले रोहिदास ने मंत्री से सैलून खोलने के लिए आर्थिक मदद मांगी थी कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों के बीच औचक मदद के लिए जाने जाते हैं। गुलाईमाल के दौरे में भी उन्होंने मंच पर एक युवक को ताेहफा दिया। उन्होंने मंच पर माइक से युवक का नाम लेकर बुलाया। उससे कहा मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितनी अच्छी कटिंग-शेविंग कर लेते हो। युवक ने मंच पर ही मंत्री की कटिंग-शेविंग की। मंत्री ने खुश होकर युवक को सैलून खोलने के लिए 60 हजार रुपए दिए।

पहले कटिंग फिर सेविंग, मंत्री ने मंच पर ही खुश होकर मदद दे दी।

पहले कटिंग फिर सेविंग, मंत्री ने मंच पर ही खुश होकर मदद दे दी।

युवक ने मांगी थी आर्थिक मदद

वन मंत्री विजय शाह कुछ दिन पहले गुलाईमाल क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान गांव के आदिवासी युवक ने खुद का काम कर आत्मनिर्भर बनने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। मंत्री ने उससे पूछा कि क्या काम कर लेते हो। युवक ने कहा कटिंग-शेविंग अच्छे से कर लेता हूं और सैलून खोलना चाहता हूं। शाह ने उसे मदद का आश्वासन दिया था। बुधवार को पुन: गुलाई पहुंचे तो मंच से युवक रोहिदास का नाम लेकर बुलाया। युवक झिझकते हुए मंच पर पहुंचा तो मंत्री ने कहा मेरी कटिंग-शेविंग कर दो। युवक घर भागा, औजार लेकर लौटा और मंत्री की कटिंग-शेविंग कर दी।

मंत्री शाह ने युवक को खुश होकर अलग से 500 रुपए दिए।

मंत्री शाह ने युवक को खुश होकर अलग से 500 रुपए दिए।

मंत्री ने तत्काल उसे 50 हजार रुपए नए औजार, क्रीम, ब्रश, फर्नीचर आदि सामान तथा 10 हजार रुपए नकद दिए। 500 रुपए का इनाम अलग से दिया। मंत्री ने रोहिदास से कहा अब आत्मनिर्भर बनकर दिखाना। आगे कोई समस्या आए तो याद कर लेना।

मंत्री ने युवाओं से खुद का कारोबार शुरू करने को कहा।

मंत्री ने युवाओं से खुद का कारोबार शुरू करने को कहा।

10 हजार से शुरुआत करो, 1 साल तक ब्याज शासन देगा

मंत्री शाह ने आड़ाखेड़ा, सुंदरदेव, धामा, दिदम्दा आदि में गांवों में भी युवाओं से आग्रह किया कि वे खुद का कोई भी छोटा-मोटा व्यापार करें, लेकिन बेरोजगार न रहें। सब्जी, कपड़े, चूड़ी, जूते-चप्पल आदि बाजारों में बेचो। 10 हजार रुपए बैंक से हम दिलवाएंगे। आपको मूल रकम ही जमा कराना है, ब्याज सरकार देगी।

0

Related posts

केजीएमयू के कुलपति, उनके ड्राइवर और एक स्टॉफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

News Blast

2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीका कोवैक्सीन सुरक्षित, भारत बायोटेक का दावा

News Blast

दो छात्रों ने बनाई पांच प्रकार की गणेश प्रतिमा, एक में हाथ में झाड़ू लिए नजर आए तो दूसरे में पुलिस की वर्दी में दिखे

News Blast

टिप्पणी दें