May 2, 2024 : 3:46 AM
Breaking News
MP UP ,CG

दो छात्रों ने बनाई पांच प्रकार की गणेश प्रतिमा, एक में हाथ में झाड़ू लिए नजर आए तो दूसरे में पुलिस की वर्दी में दिखे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore India’s Cleanest City News Update; Fine Arts Students Presents Ganesha Idol To Police And Nagar Nigam Department

इंदौरएक घंटा पहले

फाइन आर्ट के छात्र मोक्ष और अभिषेक वर्मा ने प्रतिमा बनाई है।

  • कोरोना महामारी के चलते इस बार छोटी गणेश प्रतिमाओं की मांग ज्यादा, केवल घरों-दुकानों में ही होगी स्थापना
  • फाइन आर्ट के दो छात्रों ने बनाई प्रतिमा, गणपति को लेकर डीआईजी ऑफिस और निगम दफ्तर पहुंचे छात्रा

वैसे तो गणपति बप्पा की अगवानी के लिए 10 दिवसीय उत्सव का आगाज शनिवार 22 अगस्त से होने जा रहा है, लेकिन इसके दो दिन पहले सफाई में चौथी बार नंबर वन आने पर पर्व का उत्साह दोगुना हो गया है। इसकी एक झलक शुक्रवार को उस समय देखने को मिली जब फाइन आर्ट के दो छात्रा कुछ अलग हटकर बनाए गए गणपति को लेकर डीआईजी ऑफिस और निगम दफ्तर में पहुंचे। पुलिस को जहां इन्होंने वर्दी पहने तो निगम को झाडू लिए गणपति भेंट किए।

दोनों छात्र बोले- कोरोना में डॉक्टर, निगमकर्मी ने काफी मेहनत की है।

दोनों छात्र बोले- कोरोना में डॉक्टर, निगमकर्मी ने काफी मेहनत की है।

शहर के ललित कला के फाइन आर्ट के छात्र मोक्ष बेचैन और अभिषेक वर्मा ने इन प्रतिमाओं को आकार दिया है। छात्रों ने बताया कि काेरोना काल में निगम और पुलिस ने बहुत मेहनत की है। उन्हीं के सम्मान में ये गणेश प्रतिमा बनाकर उन्हें भेंट की है। एडिशनल एसपी मोनिका पाठक सोनी को जहां वर्दी पहने हुए भगवान गणेश दिए गए हैं। वहीं, नगर आयुक्त प्रतिभा पाल को सफाई करते हुए गणेश भेंट किए गए। इन्होंने बताया कि हमने डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी और रामजी के रूप में गणेश प्रतिमा बनाई है।

0

Related posts

जानिए पिछले 70 साल में 28 विधानसभा सीटों हुए चुनावों में कौन जीता, कौन हारा और किस पार्टी की रहा दबदबा

News Blast

युवती की लाश मिली, गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान, पुलिस जांच में जुटी

News Blast

प्रेमिका ने मिलने के लिए घर बुलाया, प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर पीटा फिर गंजा कर काट दी आधी मूंछ

News Blast

टिप्पणी दें