May 6, 2024 : 11:38 PM
Breaking News
MP UP ,CG

आकाश गंगाओं के ब्लैक होल में प्रकाश किरणें कहां से आती हैं, इंदौर आईआईटी के प्रोफेसर ने शोध में लगाया पता

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Where Do Light Rays Come From The Black Holes Of The Akash Ganges, Professor Of Indore IIT Found Out In Research

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दुनिया के प्रमुख रिसर्च जर्नल में से एक नेचर कम्युनिकेशंस में शोध हुआ प्रकाशित

ब्रह्मांड में मौजूद आकाश गंगाओं के अध्ययन के दौरान आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर अमित शुक्ला ने ब्लैक होल के मामले में एक महत्वपूर्ण खोज की है। संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोफिजिक्स और स्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अमित शुक्ला ने एक अन्य संस्थान के प्रोफेसर के साथ मिलकर इस खोज पर आधारित रिसर्च पेपर तैयार किया है। दुनिया के श्रेष्ठ रिसर्च जर्नल में से एक नेचर कम्युनिकेशन ने इस पेपर को प्रकाशित किया है।

होल में इलेक्ट्रॉन-चुम्बकीय क्षेत्र के कारण पैदा होती है ऊर्जा

प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि ब्लैक होल अधिकांश आकाश गंगाओं का मध्य ब्लैक होल कहलाता है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस ब्लैक होल में प्रकाश की किरणों को देख चुके हैं, लेकिन ये किरणें कहां से आती हैं या इनकी ऊर्जा का स्त्रोत क्या है? ये अभी तक कोई नहीं जान पाया था। हमने अपने ‘शोध में पता लगाया है कि इलेक्ट्रॉन और चुम्बकीय क्षेत्र के कारण ऊर्जा पैदा होती है जो प्रकाश तरंगों के समान नजर आती हैं। अपने शोध में प्रोफेसर शुक्ला ने क्वासर 3सी 27 ब्लैक होल का अध्ययन किया है।

दुनिया का श्रेष्ठ जनरल है नेचर मैग्जीन
डॉ. अमित शुक्ला ने बताया, दुनियाभर में रिसर्च पेपर प्रकाशित करने वाले जर्नल्स को उनके इम्पैक्ट फैक्टर के माध्यम से महत्व दिया जाता है। नेचर कम्युनिकेशंस का इम्पैक्ट फैक्टर 12.12 जो कि नेचर मैग्जीन के बाद दूसरे स्थान पर आता है। नेचर मैग्जीन और नेचर कम्युनिकेशन एक ही पब्लिशिंग हाउस के जर्नल हैं।

0

Related posts

एसपी आशुतोष गुप्ता ने ज्वाइन किया, बोले वीआईपी से मिलते थे, अब जनता से मिलने का मौका

News Blast

ढाई महीने से बंद मंदिरों में कल से शुरू होगा दर्शन पूजन; प्रसाद चढ़ाने पर रोक हटी, लेकिन परिसर में नहीं होगा वितरण

News Blast

Somnath Bharti | FIR Filed Against Arvind Kejriwal AAP Party Leader Somnath Bharti In Amethi By CM Medical Officer Ashutosh Dubey | दिल्ली के पूर्व मंत्री भारती 13 जनवरी तक जेल में रहेंगे, कहा था- UP के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे

Admin

टिप्पणी दें