May 18, 2024 : 11:14 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्रेजुएशन में 412575 छात्र पंजीयन करा चुके; सिर्फ 102138 ने एडमिशन लिया, आज फीस भरने का अंतिम दिन, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में फ्री एडमिशन मिलेगा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh] Bhopal 412575 Students Have Registered For Graduation; Only 102138 Took Admission, Today Is The Last Day To Pay The Fees, Free Admission Will Be Given In The Chief Minister’s Meritorious Student Scheme

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में यूजी के पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क भरने का आज अंतिम दिन। -प्रतीकात्मक फोटो

  • विकल्प देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 367883
  • अब तक 337850 विद्यार्थी सत्यापन करा चुके

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में ग्रेजुएशन (यूजी) प्रोग्राम में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में अब तक 412575 छात्र पंजीयन करा चुके हैं। इनमें से सिर्फ 102138 ने एडमिशन लिया। ऑन लाइन प्रवेश के लिए फीस भरने का आज (8 सितंबर, मंगलवार) अंतिम दिन है। पहले चरण के लिए 20 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार यूजी में स्टूडेंट्स को ई-प्रवेश के माध्यम से दाखिला दिया जा रहा है। अब तक 367883 छात्र विकल्प दे चुके हैं, जबकि इनमें से 337850 दस्तावेजों का सत्यापन भी करा चुके हैं। 226078 छात्रों को दाखिला दिया जा चुका है। दाखिला ले चुके छात्रों को ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से फीस जमा करना है। इसमें छात्र को 1 हजार रुपए ऑन लाइन जमा करना है। एडमिशन की शेष फीस संबंधित कॉलेजों द्वारा किश्तों में ली जाएगी।

इन्हें मिलेगा फ्री एडमिशन
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना और मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत छात्र फीस भरने के दौरान इसका चयन कर इसका लाभ ले सकते हैं। उन्हें इसके तहत किसी भी तरह की फीस नहीं भरने होगी। हालांकि इसके बाद उन्हें जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराना होंगे।

सिर्फ 50 छात्रों को बुलाया जा रहा
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए सेंटर की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा सके। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मास्क पहनना और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है। एक सेंटर में एक दिन में सिर्फ 50 छात्रों को ही बुलाया जा रहा है।

लेट हो गया शैक्षणिक सत्र
इस बार कोरोनावायरस की वजह से शैक्षणिक सत्र लेट हो रहा है। पहले मई-जून में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी। इसके बाद जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके नए सत्र की क्लास शुरू हो जाती थीं। इधर, यूजीसी के निर्देशानुसार सितंबर में फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

0

Related posts

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की दूसरे दिन की बैठक खत्म:महासचिव चंपत राय ने कहा- 2023 के अंत तक बन जाएगा राम मंदिर, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन; 2025 तक 70 एकड़ परिसर का भी हो जाएगा विकास

News Blast

जहरीली शराबकांड से पहले बातचीत का AUDIO:सप्लायर ने फोन कर कहा- शराब फेंक दो, ऊपर से खबर है कि माल हल्का है; तब तक 5 लोगों की हालत बिगड़ चुकी थी

News Blast

छायनकाछी और रमपुरा में ड्रोन कैमरे से हवाई सर्वे, देखने के लिए उमड़े लोग

News Blast

टिप्पणी दें