May 6, 2024 : 4:20 PM
Breaking News
MP UP ,CG

8 दिन पहले नकली गुटखा पाउच बनाने की फैक्टरी का सेटअप तैयार किया, दबिश दी तो 5 लाख का माल मिला, कन्नौज से मंगाता था एसेंस

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Fake Gutkha Pouch Making Factory Busted In Madhya Pradesh Rau; Goods Worth Rs 5 Lakh Seized

इंदौर2 मिनट पहले

पुलिस द्वारा जब्त किया गया नकली गुटखा।

  • राऊ में बन रहा था नकली गुटखा पाउच और नमक, पुलिस ने छापा मारकर 25 बोरी जब्त किए
  • माल बनाकर होलसेल के रेट से बाजार में बेच देता था, मकान मालिक और किराएदार पर कार्रवाई

राऊ की रमेश विहार कॉलोनी के एक मकान में चल रही नकली गुटखा पाउच बनाने वाली फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा। यहां कई नामी कंपनियों के पाउच बनाए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी व उसके मकान मालिक को गिरफ्तार कर 5 लाख का माल जब्त किया है।

राऊ टीआई नरेंद्र रघुवंशी के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने सोमवार रात रमेश विहार कॉलोनी में रहने वाले अनवर अंसारी के घर छापा मारा। यहां ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाला एजाज पिता मो. अयूब खान गुटखा पाउच बना रहा था। आरोपी ने वहां मशीन और तौल कांटे लगा रखे थे। वह नामी कंपनियों के गुटखा पाउचों को पैक कर रहा था। उसके पास रैपर, नकली माल और तंबाकू मिली है। वहां और छानबीन की तो एक कंपनी का नमक भी पैक किया रखा था।

आरोपी ने कबूला कि वह नकली पाउच और नकली नमक तैयार करता था। उन्हें बनाकर होलसेल के रेट से बाजार में बेच देता था। पुलिस ने उसके मकान मालिक से पूछताछ की तो वह भी गुमराह करने लगा। उसने भी अपने किराएदार की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। इसलिए उसे भी गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। अभी तक यहां से 20-25 बोरी पाउच जब्त किए जा चुके हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है।

महंगा एसेंस कन्नौज से बुलाया

मौके से पुलिस को कुछ एसेंस मिले हैं, जो महंगे हैं, जिसे इसने कन्नौज से बुलाया था। ये हर कंपनी के प्रोडक्ट के हिसाब से डाले जाते हैं। आरोपी ने कबूला कि उसने अभी 8 दिन पहले ही नकली फैक्टरी का सेटअप तैयार किया था। इसके पहले कहां सेटअप चल रहा था ये पता किया जा रहा है।

0

Related posts

ब्राह्मण सम्मेलन कराते ही ट्रोल होने लगीं मायावती:यूजर्स बोले- बसपा सुप्रीमो अपना मिशन भूल गईं हैं, अब BSP का मतलब बहुजन नहीं ब्राह्मण समाज पार्टी हो गया; पढ़ें टॉप-5 कमेंट्स

News Blast

कल एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल: 1800 स्कूलों के समर्थन का दावा, ऑन लाइन क्लास व बंद रखकर चाबियां कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे

Admin

MP में प्राइवेट स्कूलाें में फूट:एसोसिएशन का दावा- 30 हजार स्कूलों में 12 जुलाई से हड़ताल, कोर्ट जाने का फैसला रविवार तक टला; भोपाल के बड़े स्कूल चुप, इंदौर के CBSE स्कूल भी साथ नहीं

News Blast

टिप्पणी दें