May 12, 2024 : 10:09 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कल एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल: 1800 स्कूलों के समर्थन का दावा, ऑन लाइन क्लास व बंद रखकर चाबियां कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreClaim Of Support Of 1800 Schools, Keeping The School Closed, Will Hand Over The Keys To The Collector And District Education Officer

इंदौर4 मिनट पहले

कॉपी लिंक

स्कूल शुरू करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एमपी बोर्ड से जुड़े प्राइवेट स्कूल सोमवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल में हैं। इसमें इंदौर में सभी प्राइवेट स्कूल इसके लिए लामबंद का दावा किया गया है। जिले में कुल 2406 स्कूल हैं जिनमें से 139 सीबीएसई, 17 आईएससीपी और 2250 एमपी बोर्ड से जुडे स्कूल हैं। इन 2250 एमपी बोर्ड स्कूलों में से भी 400 स्कूल बंद हो चुके हैं। सोमवार को हड़ताल के तहत ऑन लाइन क्लास व स्कूलों को बंद रखकर चाबियां कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी को सौंपी जाएंगी।

इंदौर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण खरात, महासचिव सुबोध शर्मा व प्रमुख सचिव दीपक जोशी ने बताया कि हड़ताल को एक्सीलेंट एकेडमी, रॉयल रमन एकेडमी, सिलीकॉन एकेडमी, लिटिल मून हायर सेकेण्डरी स्कूल, न्यू लिटिल सेकण्डरी स्कूल, रीगल कैम्ब्रिज स्कूल, आदर्श शिक्षा निकेतन, कॉन्वेंट स्कूल, श्री सत्य सांई शांति विद्या विहार, गौरव वैभव हायर सेकेण्डरी स्कूल, परख पब्लिक स्कूल, न्यू जीनियस एकेडमी, पिंक फ्लावर स्कूल, गरिमा स्कूल, सेंट गिरी स्कूल, जनचेतना हायर सेकण्डरी स्कूल, रामचंद्र झा स्कूल सहित सभी स्कूलों का समर्थन है। इसमें खजराना क्षेत्र के भी सभी स्कूल हैं। एसोसिएशन की मांग है कि अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। मॉल, जिम, धार्मिक स्थलों सहित बडी गतिविधियों को छूट दी गई हो तो स्कूलों को भी शुरू करना चाहिए ताकि शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को रोजगार मिले। फिलहाल स्कूल भले ही पूरी तरह संचालित न हो लेकिन कुछ स्टाफ आता है। सोमवार को ऑन लाइन क्लास व सभी स्कूलों को बंद रखकर प्रदर्शन किया जाएगा।

एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि सभी संचालक सिर्फ ट्यूशन फीस में ही स्कूल संचालित करने के लिए राजी हैं लेकिन शासन ने 2016 से 2020-21 तक का आईटी एजुकेशन का भुगतान नहीं किया है, वह किया जाएं। ऐसे ही पहली से आठवीं तक के स्कूलों की मान्यता का नवीकरण व 9 से 12वीं स्कूलों की मान्यता भी जारी की जाएं। सोमवार को देपालुपर, सांवेर, महू क्षेत्रों के स्कूल संचालक संंबंधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखेंगे। शहर में कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी। एसोसिएशन डीआईजी को भी ज्ञापन देगी क्योंकि इन दिनों थाना पुलिस द्वारा लगातार स्कूल प्रबंधन को धमकाया जा रहा है। दरअसल अभिभावक स्कूलों में फीस के मुददे को लेकर आते हैं तो बहस होती है तो वे महिला स्टाफ से बदसलूकी करते हैं। फिर वे पुलिस के पास चले जाते हैं व पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन को ही धमकाया जाता है। ऐसी परिस्थितियों में महिला पुलिस की मदद मिले, इसकी मांग की जाएगी।

खबरें और भी हैं…कोरोना देश में: बीते दिन 41463 संक्रमित मिले, इतने ही मरीज ठीक भी हुए, 898 मौतें भी हुईं; आज ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 करोड़ के पार होगाबीते दिन 41463 संक्रमित मिले, इतने ही मरीज ठीक भी हुए, 898 मौतें भी हुईं; आज ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 करोड़ के पार होगा|देश,National - Dainik Bhaskarकॉपी लिंक

शेयर

VIDEO में एशिया के सबसे लंबे ट्रैक का रोमांच: इंदौर में 308 किमी की स्पीड से मुड़ती है सुपर कार, अब तक सिर्फ जर्मनी, इटली और अमेरिका में ही थे ऐसे ट्रैकइंदौर में 308 किमी की स्पीड से मुड़ती है सुपर कार, अब तक सिर्फ जर्मनी, इटली और अमेरिका में ही थे ऐसे ट्रैक|मध्य प्रदेश,Madhya Pradesh - Dainik Bhaskarकॉपी लिंक

शेयर

कोरोना देश में: 42,648 नए मरीज मिले, 45,159 ठीक हुए और 1,206 की मौत; एक्टिव केस घटकर 4.49 लाख हुए, यह 105 दिन में सबसे कम42,648 नए मरीज मिले, 45,159 ठीक हुए और 1,206 की मौत; एक्टिव केस घटकर 4.49 लाख हुए, यह 105 दिन में सबसे कम|देश,National - Dainik Bhaskarकॉपी लिंक

शेयर

इंतजार की घड़ियां खत्म: बारिश की राह देख रहे इंदौर में एक घंटे में 2.6 मिमी पानी गिरा, 11 जुलाई से जमकर भीगेगा मालवा निमाड़, प्रदेश से सटे राजस्थान और गुजरात के जिले भी होंगे तरबतरबारिश की राह देख रहे इंदौर में एक घंटे में 2.6 मिमी पानी गिरा, 11 जुलाई से जमकर भीगेगा मालवा निमाड़, प्रदेश से सटे राजस्थान और गुजरात के जिले भी होंगे तरबतर|इंदौर,Indore - Dainik Bhaskarकॉपी लिंक

शेयर

[ad_2]

Related posts

स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशिनयन समेत 37 तरह के पदों पर होगी 2204 हेल्थ वर्कर्स की भर्ती; 10 अक्टूबर से आवेदन

News Blast

Ex MLA had to molest his own college student, video of slapping family members goes viral | वाराणसी में पूर्व BJP विधायक ने अपने ही कॉलेज की छात्रा को छेड़ा; परिजनों ने थप्पड़ जड़े, माफी मंगवाई

Admin

बड़ी खबर, अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ!

News Blast

टिप्पणी दें