May 17, 2024 : 3:33 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Ex MLA had to molest his own college student, video of slapping family members goes viral | वाराणसी में पूर्व BJP विधायक ने अपने ही कॉलेज की छात्रा को छेड़ा; परिजनों ने थप्पड़ जड़े, माफी मंगवाई

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वाराणसी23 दिन पहले

फोटो मायाशंकर पाठक की है। वो वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा से दो बार BJP के टिकट पर विधायक रहे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पिटते हुए नजर आ रहे हैं। उन पर अपने ही कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी का आरोप है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने ही कॉलेज की एक छात्रा से छेड़खानी करना BJP के पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक को महंगा पड़ गया। छात्रा के परिजनों ने पाठक की जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा के परिजन पाठक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पाठक कान पकड़कर माफी मांगते भी दिख रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल वायरल वीडियो की जांच की बात कही है।

दो बार विधायक रहे हैं, कॉलेज चलाते हैं

मायाशंकर पाठक वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा से दो बार BJP के टिकट पर विधायक रहे हैं। पहली बार 1991 से 1993 तक और दूसरी बार 1993 से 1996 वह भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने। 1991 से 1993 वह भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहे है।

वाराणसी में ही पाठक का एमपी इंस्टीट्यूट कॉलेज है। घटना इसी कॉलेज परिसर की है। आरोप है कि पूर्व विधायक ने छात्रा से छेड़खानी की। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो शनिवार को सभी कॉलेज पहुंच गए। यहां जैसे ही मायाशंकर ने अपनी गलती मानी छात्रा के परिजन उन्हें थप्पड़ मारने लगे। CO पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Related posts

पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव; प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

News Blast

400 फीट गहरी खाई में गिरी जीप:तोरणमाल दर्शन कर बड़वानी लौट रहे थे, घाट पर जीप रिवर्स करते समय हुआ हादसा, 25 लोग सवार थे; बिखरे पड़े मिले 8 शव, 4 अब भी लापता

News Blast

लखनऊ में अजय लल्लू समेत 150 कांग्रेसी हिरासत में:फोन टैपिंग को लेकर सड़क पर उतरें कांग्रेसी, नजरबंद किए गए थे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू, लगे- मोदी और योगी मुरादाबाद के नारे

News Blast

टिप्पणी दें