May 16, 2024 : 6:14 PM
Breaking News
MP UP ,CG

400 फीट गहरी खाई में गिरी जीप:तोरणमाल दर्शन कर बड़वानी लौट रहे थे, घाट पर जीप रिवर्स करते समय हुआ हादसा, 25 लोग सवार थे; बिखरे पड़े मिले 8 शव, 4 अब भी लापता

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Jeep Of The Devotees Returning To Barwani After Having Darshan Of Toranmal, Reversed At Khadki Ghat And Fell Into A 400 Feet Deep Gorge, 25 People Were On Board; Bodies Of 8 People Found Scattered

बड़वानीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
खाई में बिखरे पड़े शवों को किया एकत्र। - Dainik Bhaskar

खाई में बिखरे पड़े शवों को किया एकत्र।

मध्यप्रदेश से लगे महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ताेरणमाल दर्शन कर लौट रहे भक्तों की जीप खाई में गिर गई। खड़की घाट पर जीप रिवर्स होकर 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन चकनाचूर हो गया तो खाई में लोगों को ढूंढना मुश्किल हो गया। देर रात सर्चिंग में 8 लोगों के शव मिले। अभी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

घटना रविवार को शाम 4.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार जीप में 25 लोग सवार थे। 4 लोग घायल हुए तो 4 अन्य लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। अनियंत्रित होकर जीप खड़की घाट से 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतक और घायल बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक के ग्राम सेमलेट, खेरवानी, चैरवी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

खेतिया टीआई संतोष सावले ने बताया ये लोग दर्शन कर लौट रहे थे। वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ये सभी शिवपंथी समाज के लोग है। घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। पांच घायलों को तोरणमाल के अस्पताल पहुंचाया गया।

इनकी मौत
गुमानसिंह तुलसीराम निवासी सेमलेट, काशीराम तुमला चैरवी, जुकसिंह हरदास चैरवी, कमल रेमसिंह ठाकुर खेरवानी, मुत्रा सिलदार तड़वी चैरवी, भाकीराम सेवा चैरवी, वेरांग्या धनसिंह सेमलेट, आदंज्या बुला चैरवी की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये लोग चिखली पुनर्वास में भजन करने जा रहे थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए।

खाई में बिखरे शव व चकनाचूर वाहन

खाई में बिखरे शव व चकनाचूर वाहन

ये हुए घायल
जयसिंह भीमसिंह सेमलेट, ईनेश मर्दन तड़वी चैरवी, पठान भीमसिंह सेमलेट, दिलीप जेलसिंह तोरणमाल घायल हुए हैं। इसमें दिलीप को छोड़कर सभी को नंदूरबार रेफर किया है।

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने घटना को बताया दुखद
सीएम शिवराजसिंह चौहान व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए वाहन खाई में गिरने की घटना को दुखद बताया है। मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

400 फीट गहरी खाई से रोड की ऊंचाई

400 फीट गहरी खाई से रोड की ऊंचाई

खबरें और भी हैं…

Related posts

मुलायम को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाया; अखिलेश ने बताया था बाहरी व्यक्ति, आजम से हमेशा रही तल्खी

News Blast

मलबे में दबे चार सिपाहियों में से एक की मौत, तीन घायल; खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे पुलिसवाले

News Blast

167 दिन बाद बीआरटीएस पर दौड़ी आई बस, 24 किमी के सफर में 7 सवारी, कहीं नहीं दिखी थर्मल स्क्रीनिंग, बसों की सीटों पर जमी रही धूल

News Blast

टिप्पणी दें