May 20, 2024 : 7:48 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सीएम मनोहर लाल में अभी भी कोरोना के सिम्टोमैटिक लक्षण, प्रदेश में 1694 केस मिले, 17 की कोरोना से मौत

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Gurugram Kurukshetra (Haryana) Coronavirus 66426 Cases Updates | Haryana District Wise Hotspots Cases Today Patients; Gurugram Faridabad Rewari Jind Rohtak Hisar Nuh Kurukshetra

पानीपत18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर।

  • प्रदेश में 249 मरीजों की हालत नाजुक, 207 को रखा गया ऑक्सीजन पर
  • कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 66,426 मरीज

अनलॉक-4 का पहला दिन प्रदेश के निराशा भरा रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अभी कोरोना पॉजिटिव हैं। फिलहाल वे मेदांता में भर्ती हैं और उनका वहीं इलाज चल रहा है। हालांकि, उन्हें किसी तरह का बुखार नहीं है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उन्हें कोरोना के सिम्टोमैटिक लक्षण हैं। वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य महा निदेशालय में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं सचिवालय में लगाए गए विशेष जांच कैंप में चार दर्जन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रदेश में ये है कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 1694 नए संक्रमित मिले तो 1163 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 17 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 249 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 207 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 42 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66426 पर पहुंच गया है, इसमें से 53835 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 11885 एक्टिव केस हैं।

इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज
प्रदेश के 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 196, पानीपत में 161, करनाल में 141, फरीदाबाद में 132, सोनीपत में 130, हिसार व पंचकूला में 98-98, कुरुक्षेत्र में 84, यमुनानगर में 83, रेवाड़ी में 79, अंबाला में 78, सिरसा में 60, रोहतक में 59, नारनौल में 57, कैथल में 53, भिवानी व जींद में 37-37, झज्जर में 31, फतेहाबाद में 24, चरखी-दादरी में 21, पलवल में 19 तथा नूंह में 16 संक्रमित मिले।

इन जिलों में ठीक हुए मरीज
इसके साथ ही पानीपत में 184, गुड़गांव में 142, यमुनानगर में 112, करनाल में 105, हिसार में 86, फरीदाबाद व रेवाड़ी में 74-74, सिरसा में 64, सोनीपत में 54, कुरुक्षेत्र में 50, अंबाला में 47, नारनौल में 39, कैथल में 29, पंचकूला में 25, रोहतक में 23, झज्जर में 17, भिवानी में 13, पलवल में 10, चरखी-दादरी में 6, नूंह में 5 और फतेहाबाद में 4 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं पंचकूला में 3, फरीदाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 2-2, रेवाड़ी, अंबाला, पानीपत, हिसार, पलवल व यमुनानगर में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

81.05 फीसदी पर पहुंची रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1172778 पर पहुंच गया है, जिसमें 1100351 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6001 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.69 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 81.05 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 46263 पर पहुंच गया है। कोरोना से 706 मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 706 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 706 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 494 पुरूष और 212 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 172, गुड़गांव में 133, पानीपत में 48, सोनीपत में 41, कुरुक्षेत्र में 34, अंबाला में 33, रोहतक 31, करनाल में 32, पंचकूला में 23, रेवाड़ी में 21, यमुनानगर में 20, सिरसा में 18, झज्जर में 17, हिसार में 15, नूंह में 14, पलवल व भिवानी में 12-12, कैथल में 11, फतेहाबाद में 9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

0

Related posts

फरीदाबाद में बीते 15 दिनों में 30 मरीजों की मौत, प्रदेश में 130 हुई मृतकों की संख्या

News Blast

सीएमओ बोले- सेरो सर्वे के लिए किट वेयर हाऊस में पहुंची, गाइडलाइन मिल चुकी हैं, जल्द शुरू होगा सर्वे

News Blast

इस हिंदू लड़के ने की मोरक्को की मुस्लिम लड़की से शादी, कहा- न मैं धर्म बदलूंगा, न उसे बदलने दूंगा

News Blast

टिप्पणी दें