May 18, 2024 : 12:09 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

फरीदाबाद में बीते 15 दिनों में 30 मरीजों की मौत, प्रदेश में 130 हुई मृतकों की संख्या

हरियाणा में अनलॉक-1 का 17वां दिन है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को करनाल में 19 नए मरीज आए। यहां अब कुल संक्रमित का आंकड़ा 181 पहुंच गया है, जबकि प्रदेश की बात करें तो कुल मरीज 8832 हो गए हैं।

करनाल में मिले हैं 19 मरीज
करनाल के प्रेमनगर में 3, सदर बाजार में 3, सेक्टर-6 में 3, नीलोखेड़ी मे 2, सेक्टर- 4 मे 1, सेक्टर- 13 मे 2, पथेडा मे 1, जैनपुर साधान मे 1, बदरपुर मे 1, बसताड़ा मे 1, विकास नगर मे 1 मरीज मिला है।

फरीदाबाद में 15 दिनों में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा

फरीदाबाद जिले में बीते 15 दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। एक जून से अब तक यहां 35मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी तक कुल 43की जान जा चुकी है। मार्च से एक जून तक महज 8 मौत हुई थी। यहां कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कईमरीज वेंटिलेटर और अॉक्सीजन पर भी रखे गए हैं।

अब तक 130 मरीजों की कोरोना से मौत
अभी तक गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 43, सोनीपत में 9, रोहतक में 6, पानीपत में 5, जींद में 4, अंबाला में 3, करनाल में 3, भिवानी और झज्जर में 2-2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 8832 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3862, फरीदाबाद में 1807, सोनीपत में 668, रोहतक में 346, पलवल में 220, झज्जर में 153, अंबाला में 212, करनाल में 175, नारनौल में 141, नूंह में 117, हिसार में 157, पानीपत में 109, भिवानी में 139, जींद में 80, रेवाड़ी में 123, सिरसा में 80, कुरुक्षेत्र में 88, फतेहाबाद में 83, कैथल में 61, पंचकूला में 58, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 60 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3952 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1950, फरीदाबाद में 437, सोनीपत में 263, झज्जर में 108, रोहतक में 138, नूंह में 107, पानीपत में 70, पलवल में 107, अंबाला में 109, हिसार में 87, करनाल में 90, नारनौल में 95, जींद में 28, पंचकूला में 32, कुरुक्षेत्र में 54, भिवानी में 70, सिरसा में 51, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 45 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

जींद में कोरोना की वजह से हुई मौत के बाद उसके संस्कार की तैयारी करते हुए नगर निकाय के कर्मचारी।

Related posts

बिना अनुमति शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष हिरासत में

News Blast

शतरंज के लिए 9वीं में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, 7400 करोड़ रुपए का बिजनेस खड़ा करने में ये ताकत बना कमजोरी नहीं

News Blast

चुनाव में ट्रम्प जीतें या बाइडेन, चीन से मुकाबले के लिए दोनों को मोदी का साथ जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें