May 10, 2024 : 11:08 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से हुई मौत

नूंह18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक बच्चा रेहान (बायें), हेमंत (मध्य) और पवन (दायें)।

  • दो बच्चे नूंह के उजीना गांव में नहाते वक्त डूबे
  • एक बच्चा मालब गांव में डूबा

नूंह जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग गांवों में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। उजीना गांव के रहने वाले पवन (13) पुत्र ओमप्रकाश व हेमंत (15) पुत्र नेतराम मंगलवार की दोपहर 12 बजे अपने अन्य तीन साथियों के साथ गांव के पावर हाउस स्थित एक तालाब में नहाने के लिए गए। इस दौरान पवन व हेमंत गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इस दौरान संदीप व गौरव ने कपड़ा बांधकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। पवन व हेमंत को डूबते देख उनके साथियों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डालचंद, नानक, गौरू व वीरपाल ने कड़ी मशक्कत के बाद पवन व हेमंत को तालाब से निकाला, लेकिन इस दौरान पवन व हेमंत ने तोड़ दिया।

वहीं दूसरा मामला मालब गांव का है। जहां एक 6 वर्षीय रिहान पुत्र मोहम्मद निसार शाम 4 बजे अन्य बच्चों के साथ गांव के तालाब में नहाने गया। इस दौरान अन्य सभी बच्चे वापस आ गए, लेकिन रिहान घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने इधर उधर तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं लगा पाया। इसी बीच परिजन तालाब की ओर पहुंचे तो रिहान की चप्पल देख तालाब में छानबीन की तो रिहान को मृत देखा गया। मंगलवार को जिले में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दोनों गांव में मातम छाया हुआ है।

0

Related posts

एक दिन में 355 नए मरीज आए, अकेले गुड़गांव और फरीदाबाद में प्रदेश के 59% मामले

News Blast

मोदी का वैक्सीन टूर LIVE: PM अहमदाबाद पहुंचे; यहां से हैदराबाद और पुणे जाएंगे, तीन प्लांट में वैक्सीन की तैयारियां देखेंगे

Admin

रेलवे टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था आज से; बिहार के बाहुबली की दिलचस्प लव स्टोरी; पाकिस्तान को मिल सकता है सबसे लंबा गेंदबाज

News Blast

टिप्पणी दें