April 29, 2024 : 8:03 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

एक दिन में 355 नए मरीज आए, अकेले गुड़गांव और फरीदाबाद में प्रदेश के 59% मामले

  • शनिवार को प्रदेशभर से 71 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे
  • इस समय 2648 एक्टिव मरीज मौजूद

दैनिक भास्कर

Jun 06, 2020, 08:47 PM IST

पानीपत. प्रदेश में एनसीआर के गुरुग्राम व फरीदाबाद में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एनसीआर में लगातार बढ़ रहे मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। अकेले गुरुग्राम व फरीदाबाद में करीब 59 फीसद मामले हैं। दोनों जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा 2312 पर पहुंच चुका है। अकेले गुरुग्राम में 1692 और फरीदाबाद में 620 संक्रमित हैं। यही नहीं शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना पकड़ को मजबूत कर रहा है। प्रदेश में 25 मरीजों की हालात भी नाजुक बनी हुई है। इनमें 10 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेटर पर हैं।  

राहत की बात यह है कि 71 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1280 पर पहुंच गया है। 24 घंटों में आए 355 मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 129, सोनीपत में 89, फरीदाबाद में 39, रोहतक में 23, पलवल में 19, करनाल व यमुनानगर में 10-10, कैथल में 9, फतेहाबाद में 8, पानीपत में 5, अंबाला व हिसार में 4-4, जींद में 3, कुरुक्षेत्र में 2 तथा सिरसा में 1 संक्रमित मिला।  

जबकि सिरसा में 22, फरीदाबाद में 12, गुरुग्राम में 11, सोनीपत में 6, झज्जर, अंबाला, करनाल व रोहतक में 4-4 तथा जींद व कुरुक्षेत्र में 2-2 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 141688 पर पहुंच गया है, जिसमें 132684 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5052 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.89 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी 32.39 तथा डबलिंग रेट 6 दिन पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 558906 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में जिलेवार ये है कुल मरीजों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3952 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1692, फरीदाबाद में 620, सोनीपत में 350, झज्जर में 107, रोहतक में 137, पलवल में 119, करनाल में 91, नूंह में 85, हिसार में 82, अंबाला में 80, नारनौल में 77, पानीपत में 72, भिवानी में 57, सिरसा व कुरुक्षेत्र 50-50, रेवाड़ी में 45, कैथल में 43, जींद व फतेहाबाद में 38-38, चरखी-दादरी में 35, पंचकूला में 28 तथा यमुनानगर में 19 संक्रमित मरीज हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1280 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 343, फरीदाबाद में 183, सोनीपत में 164, झज्जर में 96, नूंह में 66, पानीपत में 51,  पलवल 48,  अंबाला में 47, करनाल में 40, नारनौल में 33,  पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 25, हिसार में 22,  सिरसा में 35, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर-फतेहाबाद में 9-9, रोहतक में 15, फतेहाबाद में 8, कैथल में 7, भिवानी में 6 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

हरियाणा के सोनीपत में एक्सप्रेस-वे पर उतरा एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर; तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग

News Blast

किसान आंदोलन का 12वां दिन LIVE: पंजाब के खिलाड़ी और कलाकार आज अवॉर्ड लौटाएंगे; केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलेंगे

Admin

दिल्ली ऑक्सीजन की किल्लत मामला:पुलिस के हल्के जवाब पर कोर्ट नाराज; अप्रैल में निजी अस्पताल में 21 कोरोना मरीजों की मौत का मामला

News Blast

टिप्पणी दें