May 17, 2024 : 1:45 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

हरियाणा के सोनीपत में एक्सप्रेस-वे पर उतरा एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर; तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग

  • कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई इमरजेंसी लैंडिंग
  • हिंडन एयरबेस से इंजीनियर पहुंचे और हेलिकॉप्टर को ठीक किया, 11 बजे दोबारा उड़ान भरी

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 04:04 PM IST

पानीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले से निकलने वाले कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से एक हेलिकॉप्टर एक्सप्रेस-वे की तरफ बढ़ता नजर आया। देखते ही देखते हेलिकॉप्टर ने एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग कर दी। कोई कुछ नहीं समझ पाया।

एक्सप्रेस-वे के टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जानकारी मिली की तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। खराबी ठीक होने के बाद करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर ने दोबारा से उड़ान भरी। 

तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। 

एक्सप्रेस-वे पर हेलिकॉप्टर ने यमुना ब्रिज के पास लैंडिंग की। लैंडिंग से पहले ही वायुसेना का एक जवान नीचे आ गया। उसने इशारा करके लैंडिंग करवाई। हेलिकॉप्टर की इस तरह लैंडिंग करता देख, आसपास के लोग जुट गए। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। हिंडन एयरबेस से अधिकारी व इंजीनियर मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर को ठीक किया। इसके बाद करीब 11 बजे दोबारा से उसने उड़ान भरी। तब तक इस एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक बंद रहा। वाहनों को दूसरी रोड से निकाला गया। 

हेलिकॉप्टर को ऐसे आता देख आसपास के लोग वीडियो बनाने लगे। 

Related posts

उदयपुर में पीपीई किट पहने बगैर संक्रमितों का अंतिम संस्कार हो रहा, अफसरों ने कहा- अब ध्यान रखेंगे

News Blast

दिल्ली के 12 साप्ताहिक बाजार आज से होंगे शुरू, कोरोना काल में तीन महीने से थे बंद

News Blast

भाजपा को 8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलीं; एमपी में सिंधिया और दिग्विजय जीते; गुजरात में भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को जीत मिली

News Blast

टिप्पणी दें