May 6, 2024 : 2:00 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सीएम का आज दोबारा होगा कोरोना टेस्ट, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा हुए ठीक, पंचकूला में पॉजिटिव मरीजों के खाने में निकले कॉकरोच

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Gurgaon Sonipat (Haryana) Coronavirus Cases 31st August Update | Haryana Corona Cases District Wise Unlock Phase 3 Latest News; Gurugram Faridabad Sonipat Panipat Karnal

पानीपत7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंचकूला के कोविड केयर सेंटर में मरीजों के खाने में मिले कॉकरोच।

  • हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 63,282
  • अभी तक 682 मरीजों ने कोरोना की वजह से तोड़ा है दम

हरियाणा में अनलॉक-3 का आखिरी दिन है। मंगलवार से नई गाइडलाइन लागू हो जाएंगी। प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो कुल संक्रमितों की संख्या 63,282 पहुंच गई है। वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी सोमवार को दोबारा कोरोना टेस्ट होना है। दूसरी तरफ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोरोना को हरा दिया, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

पंचकूला के सेक्टर-14 में स्थित सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खाने में कॉकरोच सामने आया है। मरीजों ने जब खाने का पैकेट खोला तो कॉकरोच निकला। उन्होंने खाने की गुणवत्ता को लेकर भी आरोप लगाए हैं। इस पर पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर और पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 63282 पर पहुंच गई। हालांकि 909 मरीज ठीक होकर भी घर लौटे, जिससे ठीक होने का आंकड़ा बढ़ कर 51 हजार 620 हो गया है और 10980 एक्टिव केस हैं। 237 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 204 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 33 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

81.57 फीसदी है रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1130073 पर पहुंच गया है, जिसमें 1060143 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6648 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.63 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 81.57 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 44579 पर पहुंच गया है। कोरोना से 682 मौतों से मृत्युदर 1.08 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 682 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 682 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 481 पुरूष और 201 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 169, गुड़गांव में 133, पानीपत में 47, सोनीपत में 41, अंबाला और कुरुक्षेत्र में 32-32, रोहतक 31, करनाल में 30, रेवाड़ी में 20, यमुनानगर व पंचकूला में 19-19, झज्जर में 17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 13, पलवल में 11, भिवानी में 12, कैथल व फतेहाबाद में 9-9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

0

Related posts

मौसम ने ली करवट: पर्वतीय राज्यों में भारी बर्फबारी तो मैदानी प्रदेश में आंधी-बारिश और ओलों ने मचाया कोहराम; 10 डिग्री तक गिरा तापमान

Admin

एससीईआरटी अब टीचर्स के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देगा ट्रेनिंग

News Blast

एक्टर ने 5 साल में 70 करोड़ रु. कमाए, इसमें से 55 लाख रिया पर खर्च किए; ज्यादातर पैसे स्पा, ट्रैवल और गिफ्ट के लिए दिए गए

News Blast

टिप्पणी दें