May 14, 2024 : 6:58 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

कोई ई-आधार स्वीकार करने से करे इनकार तो क्या करेंगे? आपके पास है ये विकल्प

आधार कार्ड देश में अहम दस्तावेजों में से एक है. आजकल ज्यादातर कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. बैंक अकाउंट हो या फिर कुछ और काम हो आधार महत्वपूर्ण माना जाता है. UIDAI कार्ड होल्डर्स को ई-आधार रखने की भी सुविधा देता है. ई-आधार इसकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपी जिसे पासवर्ड के जरिए प्रोटेक्ट किया जा सकता है. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वे अपना काम ई-आधार के जरिए भी करवा सकता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ई-आधार हर जगह मान्य है या नहीं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

ई-आधार की है मान्यता
नियमों कहते हैं कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार आधार कार्ड के बराबर ही मान्यता रखता है. आप इसे फिजिकल कॉपी की तरह इलेक्ट्रॉनिक कॉपी का यूज कर सकते हैं.

कोई लेने से कर सकता है मना?
ई-आधार को कोई भी अस्वीकार्य नहीं कर सकता है. अगर कोई ई-आधार को स्वीकार करने से मना करता है तो आप इसकी संबंधित अधिकारी या विभाग में इसकी कंप्लेंट कर सकते हैं.

कैसे पाएं ई-आधार?
आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना ई-आधार प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना एनरोलमेंट नंबर या फिर आधार नंबर डालना होगा. ई-आधार में सुरक्षा के लिए पासवर्ड लगा होता है. इसमें एक कोड की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें

अब Aadhaar कार्ड में मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करने का प्रोसेस हुआ बेहद आसान, यहां देखें डिटेल्स

जानें- 149 रुपये में Jio-Vodafone-Airtel में से किसका प्लान है बेहतर?

Related posts

गौमाता के लिए रणबीर-आलिया का विरोध लेकिन देवास में उसी के शव के साथ अमानवीयता,

News Blast

वॉट्सऐप का नया फीचर: अब आपके चैट्स नहीं हो पाएंगे लीक, एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को जल्द मिलेगी नई सुविधा

Admin

GB WhatsApp Update: क्या है GB WhatsApp और इसका यूज है कितना सेफ? यहां जानें सबकुछ

News Blast

टिप्पणी दें