May 18, 2024 : 1:21 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस वैरिएंट में मिल जाते हैं ज्यादा सेफ्टी फीचर्स तो 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए खरीदने पड़ेगा किआ सोनेट का टॉप वैरिएंट, देखें आपके लिए कौन बेहतर

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Kia Sonet VS Maruti Suzuki Vitara Brezza| Maruti Suzuki Brezza Gets More Safety Features Than Base Variant Of Kia Sonet, You Will Have To Buy The Top Variant Of Kia Sonet For 10.25 Inch Infotainment System, See Which Variant Is Better For You

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जबकि मारुति सुजुकी ब्रेजा में सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन ही मिलेगा

  • गाड़ी की लंबाई, चौड़ाई, व्हीलबेस के मामले में दोनों कारें एक समान हैं, फर्क ऊंचाई का है, सोनेट 7 एमएम ज्यादा ऊंची है
  • सोनेट में 392L बूट स्पेस और 211mm ग्राउंड क्लीयरेंस है जबकि ब्रेजा में 328L बूट स्पेस और 198mm ग्राउंड क्लीयरेंस है

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसे सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को चुनौती देने के लिए किआ मोटर्स ने सोनेट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने 25 हजार रुपए में इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, और पहले ही दिन इसे 6500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा या किआ सोनेट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आइए जानते हैं दोनों में से कौन बेहतर है….

सोनेट VS ब्रेजा: डायमेंशन में कौन बेहतर

सोनेट ब्रेजा
लंबाई 3995 एमएम 3995 एमएम
चौड़ाई 1790 एमएम 1790 एमएम
ऊंचाई 1647 एमएम 1640 एमएम
बूट स्पेस 392 लीटर 328 लीटर
व्हीलबेस 2500 एमएम 2500 एमएम
टायर्स 15 इंच/16 इंच 16 इंच
ग्राउंड क्लीयरेंस 211 एमएम 198 एमएम

गाड़ी की लंबाई, चौड़ाई, व्हील बेस एक समान हैं। फर्क ऊंचाई का है, सोनेट 7 एमएम ज्यादा ऊंची है और इसी वजह से सोनेट में 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि ब्रेजा में सिर्फ 328 लीटर का बूट स्पेस है। ब्रेजा के मुकाबले सोनेट में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जोकि भारतीय सड़कों के हिसाब से बढ़िया है।

सोनेट VS ब्रेजा: दमदार इंजन किसमें?
सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

  • पहला: 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, जो 83 पीएस और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
  • दूसरा: 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन, जो 100 पीएस और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर आटोमैटिक के साथ आएगा।
  • तीसरा: 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 120 पीएस र 171 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा।

मारुति सुजुकी ब्रेजा में सिर्फ एक इंजन ऑप्शन मिलेगा

  • पहला: इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 105 पीएस का पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
  • नोट- इसका 1.3 लीटर फिएट-सोर्स्ड डीजल इंजन डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

सोनेट VS ब्रेजा: किसमें कितने वैरिएंट मिलेंगे

  • सेल्टॉस के तर्ज पर किआ सोनेट भी दो लाइन में उपलब्ध है। पहली- द टेक लाइन और दूसरी GT लाइन।
  • टेक लाइन में 5 ट्रिम लेवल है जबकि GT लाइन में सिर्फ एक ट्रिम लेवल है।
  • विटारा ब्रेजा में LXi (MT), VXi(MT/AT), ZXi(MT/AT), ZXi(MT/MT Dual Tone/AT/ AT Dual Tone) में उपलब्ध है।

सोनेट VS ब्रेजा: वैरिएंट वाइस फीचर्स

0

Related posts

कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्‍याशियों की चौथी लिस्‍ट, 24 महिलाओं को मैदान में उतारा, यहां देखें नाम

News Blast

आप भी बच्चों पर रखें नजर: Omegle वेबसाइट पर भारतीय बच्चे हो रहे एक्सपोज, पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर कर रहे

Admin

टेक गाइड: अब चोरी नहीं होगी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो; अनजान यूजर्स न देख पाएंगे न स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, फॉलो करें ये ट्रिक

Admin

टिप्पणी दें