May 22, 2024 : 12:58 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Tik Tok की तर्ज पर शॉर्ट वीडियो फीचर ला रहा Facebook, ऐसे कर सकेंगे यूज

नई दिल्ली: भारत में टिकटॉक के लाखों दिवानें थे, लेकिन केंद्र सरकार ने पिछले दिनों इस देश में इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी. वहीं अब फेसबुक टिकटॉक की तर्ज पर अपने ऐप में शॉर्ट वीडियो फीचर लेकर आने वाली है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. ऐप में इस फीचर के लिए अलग से सेक्शन दिया जाएगा. जिसमें एक क्रिएट बटन मौजूद होगा.

ऐसे कर सकेंगे यूज
फेसबुक ऐप में यूजर्स जैसे ही क्रिएट बटन पर क्लिक करेंगे तो फेसबुक ऐप में कैमरा ऑन हो जाएगा, जिससे वीडियो शूट की जा सकेंगी. वीडियो क्रिएट करने के अलावा आप दूसरे यूजर्स के वीडियो भी देखे सकेंगे. फेसबुक की तरफ से एक बयान में कहा गया कि आजकल शॉर्ट वीडियो काफी पॉपुलर हैं. इसी को देखते हुए हमनें ये फीचर लाने का निर्णय लिया है.

फेसबुक पहले भी लेकर आया था ऐसा ऐप
बता दें कि चीन से सीमा विवाद के बाद सरकार ने टिकटॉक को भारत में बैन कर दिया था. टिकटॉक भारत में काफी पॉपुलर था और फेसबुक के भी भारत में लाखों यूजर्स हैं, इसलिए कंपनी ये फीचर लेकर आ रही है. इससे पहले भी फेसबुक ने शॉर्ट वीडियो ऐप लासो (Lasso) लॉन्च किया था. हालांकि यह ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया और बाद में इसे बंद करना पड़ा.

ये भी पढ़ें

वर्क फ्रॉम होम कर रहे Employees पर मेहरबान हुई Hike, हर कर्मचारी पर 40 हजार रुपये तक करेगी खर्च

WhatsApp पर ऐसे करें एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉल, जानिए मैसेंजर रूम का पूरा प्रोसेस

Related posts

अब QR कोड से नहीं फिंगरप्रिंट से चला सकेंगे Whatsapp Web, आ रहा है ये खास फीचर

News Blast

टेक बाइंग गाइड: स्वच्छ हवा की गारंटी! ये 5 एयर प्यूरिफायर हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, बोल कर भी कर सकेंगे कंट्रोल

Admin

Maharashtra: 11 साल की बच्ची से नौ लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, हत्या की जांच के दौरान हुआ राजफाश

News Blast

टिप्पणी दें