May 19, 2024 : 12:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात, चारों तरफ पानी-पानी, जगह-जगह डूबीं कारें

गुड़गांव3 घंटे पहले

गुड़गांव में जलभराव के बीच पानी में डूबी हुई गाड़ी।

  • प्रदेशभर में रुक-रुककर मंगलवार से हो रही है बारिश
  • गुड़गांव में बुधवार को तेज बारिश से चारों तरफ भरा पानी

प्रदेशभर में रुक-रुककर मंगलवार से बारिश हो रही है। बुधवार को एनसीआर में तेज बारिश हुई। गुड़गांव में भारी बारिश की वजह से चारों तरफ पानी भर गया। हालत ये थी कि शहर के अंडरपास तक डूब गए। जगह-जगह जलभराव की वजह से कारें डूब गईं। सड़कें तालाब बन गई। इससे आम लोगों, पुलिस और प्रशासन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गुड़गांव में तेज बारिश की वजह से सेक्टर में अंडरपास पानी में डूब गया।

गुड़गांव में तेज बारिश की वजह से सेक्टर में अंडरपास पानी में डूब गया।

जगह-जगह गाड़ियां बंद पड़ गई, जिस वजह से सड़कों पर जाम लग गया।

जगह-जगह गाड़ियां बंद पड़ गई, जिस वजह से सड़कों पर जाम लग गया।

बारिश में डूबी हुई गाड़ी की छत-छत नजर आ रही।

बारिश में डूबी हुई गाड़ी की छत-छत नजर आ रही।

बारिश के चलते जगह-जगह जाम लग गया। इसे खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बारिश के चलते जगह-जगह जाम लग गया। इसे खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बरसात के बाद गुड़गांव शहर का कुछ ऐसा नजारा था।

बरसात के बाद गुड़गांव शहर का कुछ ऐसा नजारा था।

सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था।

सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था।

बारिश की वजह से बंद गाड़ियों को पुलिस ने धक्का मारकर जाम से निकालना पड़ा।

बारिश की वजह से बंद गाड़ियों को पुलिस ने धक्का मारकर जाम से निकालना पड़ा।

सीवर सिस्टम जाम हो गए, इसकी वजह से जगह-जगह सड़कें दरिया बन गईं।

सीवर सिस्टम जाम हो गए, इसकी वजह से जगह-जगह सड़कें दरिया बन गईं।

पुलिसकर्मी बारिश में भी ड्यूटी करते नजर आए।

पुलिसकर्मी बारिश में भी ड्यूटी करते नजर आए।

गुड़गांव, दिल्ली, फरीदाबाद में तेज बारिश हुई।

गुड़गांव, दिल्ली, फरीदाबाद में तेज बारिश हुई।

0

Related posts

मंगलवार को कोरोना से कोई मौत नहीं, 24 घंटे में 122 नए मामले आए, 80 ठीक होकर घर पहुंचे

News Blast

तेलंगाना के कर्नल संतोष बाबू का तिरंगे में लिपटा शरीर देख परिजनों के आंसू नहीं रुके, पटना के हवलदार सुनील कुमार को जिंदाबाद के नारों के साथ अंतिम विदाई

News Blast

प्रॉपर्टी डीलर से घर आकर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, मना करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग

News Blast

टिप्पणी दें