April 29, 2024 : 9:27 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

मंगलवार को कोरोना से कोई मौत नहीं, 24 घंटे में 122 नए मामले आए, 80 ठीक होकर घर पहुंचे

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 07:39 AM IST

फरीदाबाद. कई दिन बाद राहत की खबर आई है। मंगलवार को कोराेना से किसी की मौत नहीं हुई। लेकिन मरीजों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ। 122 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 4768 तक पहुंच गया। एक और राहत की बात यह है कि 80 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए। हेल्थ विभाग के मुताबिक अभी तक जिले में 29512 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 24454 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 242 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। अभी तक 4768 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 420 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 459 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। इस समय 78 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में हैं। जबकि 15 मरीज आईसीयू में है।

Related posts

कारपेंटर की हत्या कर शव खाली प्लाट में फेंका, मुकदमा दर्ज

News Blast

प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत कर रहे, 6 जनपदों के लोगों से बात करेंगे

News Blast

निकिता तोमर हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ के परिजनों की दो साल पहले अपहरण के मामले में अग्रिम जमानत मंजूर

Admin

टिप्पणी दें