May 17, 2024 : 5:16 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोराेना का मुफ्त इलाज कराने का दावा करने वाले साइबर ठग लिंक भेजकर ठगी की फिराक में

  • पुलिस ने ठगों से शहरवासियों को सावधान रहने की भी अपील की है

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 07:40 AM IST

फरीदाबाद. कोरोना का मुफ्त इलाज कराने का दावा करने वाले साइबर ठग सक्रिय हैं। वह लोगों के मोबाइल पर लिंक भेजकर उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश में लगे हैं। फरीदाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर मोबाइल पर आने वाले एेसे किसी भी लिंक का जवाब न देने को कहा है। ऐसे ठगों से शहरवासियों को सावधान रहने की भी अपील की है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि साइबर ठग कोरोना महामारी के दौर में भी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए सक्रिय हैं। आसपास के कई राज्यों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा  कोविड-19 का मुफ्त इलाज या राशि देने का वादा करने वाली फ़िशिंग ई-मेल से शहरवासियों को सावधान रहने की जरूरत है। 
लोग ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि ऐसा करने से यूजर्स धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा साइबर हमलावर कोविड-19 या इससे मिलते-जुलते प्रमाणिक एजेंसी के पते का उपयोग कर फ़िशिंग ईमेल भेज सकते हैं। इसके बाद ऐसे जालसाज सरकार द्वारा कोरोना वायरस के अनिवार्य टेस्टिंग आदेशों के बारे में यूजर्स को सूचित कर जाली लिंक पर क्लिक द्वारा पंजीकरण करने के लिए कहते हैं। जैसे ही यूजर्स क्लिक करता है, साइबर धोखेबाज लोगों का महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत डाटा चोरी कर लेते हैं। फिर वह बैंक अकाउंट काे साफ कर देते हैं। इसलिए शहरवासी सावधान रहें। किसी भी अनजान लिंक  पर क्लिक न करें। यही नहीं मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक को भी क्लिक करने से बचें। सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी वितीय सहायता के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों द्वारा इस तरह के कोई मैसेज नहीं भेजे जाते हैं।

Related posts

लव जिहाद कहकर शादी रद्द करवाई:हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम युवक से हो रही थी, वॉट्सऐप पर कार्ड वायरल होने से विवाद बढ़ा तो शादी रोकनी पड़ी

News Blast

पुलिस ने डाली रात में रेड:दिल्ली में बिना लाइसेंस रेस्त्रां में चल रही शराब और हुक्का पार्टी पर रेड, मैनेजर और मालिक अरेस्ट

News Blast

सुबह 110 अंक नीचे खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 659 अंक तक नीचे गिरा; निफ्टी में 183 पॉइंट की गिरावट

News Blast

टिप्पणी दें