May 18, 2024 : 9:12 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

लव जिहाद कहकर शादी रद्द करवाई:हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम युवक से हो रही थी, वॉट्सऐप पर कार्ड वायरल होने से विवाद बढ़ा तो शादी रोकनी पड़ी

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Members Of A Family In Nashik Called Off A Function To Solemnise Their 28 year old Daughter’s Wedding To A Muslim Man As Per Hindu Rituals

नासिक2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इस कार्ड के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दोनों परिवारों को शादी रद्द करनी पड़ी। - Dainik Bhaskar

इस कार्ड के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दोनों परिवारों को शादी रद्द करनी पड़ी।

महाराष्ट्र के नासिक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो अलग-अलग धर्मों के युवक-युवती शादी करना चाह रहे थे। उनके परिवार भी इसके लिए राजी थे, लेकिन समाज के कुछ ठेकेदारों ने इस पर ऐतराज जताया। उन्होंने शादी का कार्ड देखकर इसे लव-जिहाद करार दे दिया। शादी का इतना विरोध हुआ कि लड़के-लड़की और उनके परिवार को समाज के आगे झुकना पड़ा और दोनों ने अपनी शादी रद्द कर दी।

दोनों परिवार अभी भी लड़के और लड़की के साथ
लड़की के पिता प्रसाद अडगांवकर ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों की रजामंदी और मौजूदगी में लड़का और लड़की नासिक कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी कर चुके हैं। परिवार 18 जुलाई को पूरे रीति-रिवाज से इस शादी को करना चाह रहा था। इसके लिए नासिक का एक बड़ा होटल भी बुक कर लिया गया था। इस मामले में जबरन शादी जैसा कुछ नहीं है। पिता ने बताया कि इन सब के बावजूद वे अपनी बेटी के साथ खड़े हैं और उसकी पसंद पर पूरा भरोसा है।

दोनों परिवार एक-दूसरे को कई साल से जानते हैं
अडगांवकर ने आगे बताया, ‘रसिका दिव्‍यांग है और इस कारण परिवार को उसके लिए अच्‍छा लड़का देखने में परेशानी आ रही थी। हाल ही में रसिका और उसके साथ पढ़ने वाले उसके दोस्‍त आसिफ खान ने अपनी रजामंदी से शादी करने का फैसला किया। दोनों के परिवार एक-दूसरे को काफी साल से जानते हैं, ऐसे में दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए।’

वॉट्सऐप पर कार्ड वायरल हुआ
प्रसाद अडगांवकर के मुताबिक, कोरोना के खतरे को देखते हुए वे सिर्फ दोनों परिवार और कुछ करीबी लोगों को इस शादी में बुलाना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही शादी का कार्ड कई वॉट्सऐप ग्रुप में सर्कुलेट हो गया। इसके बाद उनके पास कार्यक्रम रद्द करने के लिए धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज आने लगे। 9 जुलाई को उन्‍हें कुछ लोगों ने मिलने के लिए बुलाया। वहां उनसे कहा गया कि वे यह शादी रद्द कर दें।

पीड़ित परिवार ने केस दर्ज नहीं कराया
इतने विवाद के बावजूद प्रसाद या उनके परिवार की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। लाड सुवर्णाकर संस्था, नासिक के अध्यक्ष सुनील महलकर ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रसाद की ओर से हमें एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि उनकी बेटी की शादी रद्द कर दी गई है। हालांकि इस मामले को लेकर लड़के के परिवार ने अब तक चुप्पी साध रखी है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

तिवारी ने ली शहीद सुनील के तीनों बच्चों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी

News Blast

साइबर खुफिया फर्म ने दी चेतावनी- भारत की कई कंपनियां हैकिंग ग्रुपों की हिटलिस्ट में, इन ग्रुपों का चीनी सरकार और सेना से संबंध

News Blast

दीपेश भान पीछे छोड़ गए सालभर का बेटा, लाखों का लोन, पत्नी के पास नहीं है नौकरी, जानिए मलखान के परिवार को

News Blast

टिप्पणी दें