May 19, 2024 : 11:50 AM
Breaking News
करीयर

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ने जारी की इनोवेशन अचीवमेंट्स रैंकिंग, सेंट्रल इंस्टीट्यूट में IIT मद्रास नंबर 1, प्राइवेट इंस्टीट्यूट में टॉप पर रहा कलिंग इंस्टीट्यूट

  • Hindi News
  • Career
  • ARIIA Ranking 2020 | Vice President M Venkaiah Naidu, Released The Innovation Achievements Ranking, IIT Madras Is Number One Among Central Institute, While Kalinga Institute Tops In Private Institute

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रैंकिंग में पहली बार महिलाओं के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष पुरस्कार श्रेणी को किया गया शामिल
  • शिक्षा मंत्रालय की पहल है ARIIA , जिसे AICTE और मंत्रालय के इनोवेशन सेल, भारत सरकार द्वारा लागू किया जाता है

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार, 18 अगस्त को अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA) 2020 जारी कर दी है। अटल रैंकिंग 2020 में, इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नेलॉजी (IIT) मद्रास ने एक बार फिर केंद्रीय वित्त पोषित रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, प्राइवेट इंस्टीट्यूट की श्रेणी में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT), ओडिशा सर्वश्रेष्ठ रहा।

ऑनलाइन हुआ कार्यक्रम

कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार रैंकिंग की घोषणा ऑनलाइन माध्यम के जरिए की गई। वहीं, ARIIA 2020 रैंकिंग में पहली बार, महिलाओं के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष पुरस्कार श्रेणी को शामिल किया गया। रैंकिंग का ऐलान केंद्रीय वित्त पोषित संस्थान, राज्य पोषित विश्वविद्यालय, राज्य वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान, निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय, निजी संस्थान जैसी पाँच श्रेणियों के आधार पर किया गया।

सात मापदंडों के आधार पर दी गई रैंकिंग

ARIIA रैंकिंग 2020 के परिणामों का मूल्यांकन सात मापदंडों के आधार पर किया गया है – बजट और वित्त पोषण सहायता, बुनियादी ढांचे और सुविधाएं, जागरूकता, पदोन्नति, और विचार पीढ़ी और नवाचार के लिए समर्थन, उद्यमशीलता विकास, नवीन शिक्षण विधियों और पाठ्यक्रमों, बौद्धिक के लिए पदोन्नति और समर्थन संपत्ति सृजन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और व्यावसायीकरण और संस्थान के शासन में नवाचार।

सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूशन

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईएससी बैंगलोर
  • आईआईटी खरगपुर
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी मंडी
  • आईआईटी कालीकट
  • आईआईटी रुड़की
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद

विमेन ओनली हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस

  • अविनाशिलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस इन हायर एजुकेशन फॉर विमेन
  • इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन

प्राइवेट इंस्टीट्यूशन

  • एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज, तेलंगाना
  • जीएच रईसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर
  • श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  • एनआईटी मीनाक्षी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • सीएमआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

प्राइवेट/डीम्ड यूनिवर्सिटी

  • कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, उड़ीसा
  • एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • अमृता विश्वा विद्यापीठम
  • सत्यभामा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

स्टेट फंडेड ऑटोनॉमस इंस्टिट्यूशन्स

  • इंस्टिट्यूशन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे, महाराष्ट्र
  • पीईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कर्नाटक
  • कोयंबटूर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
  • श्री गुरुजी गोविंद सिंहजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र
  • पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, तमिलनाडु
  • वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, महाराष्ट्र

स्टेट फंडेड यूनिवर्सिटी

  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  • आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • पेरियार यूनिवर्सिटी
  • नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • प्राइवेट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

शिक्षा मंत्रालय की पहल है ARIIA

ARIIA शिक्षा मंत्रालय (MoE) की एक पहल है, जो AICTE और मंत्रालय के इनोवेशन सेल, भारत सरकार द्वारा लागू की जाती है। इसका उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को इनोवेशन, इंटरप्रिन्योरशिप,स्टार्टअप और डेवलेपमेंट के आधार पर रैंक करना है। इस रैंकिंग में कुल 674 संस्थानों ने हिस्सा लिया।

उपराष्ट्रपति ने की तारीफ

उपराष्ट्रपति नायडू ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इनोवेशन मानव प्रगति की महत्वपूर्ण परिभाषा है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए नए सिरे से प्रयास करना चाहिए कि नवाचार संपन्न हो। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का इस पहलू पर ध्यान केंद्रित है। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी उपस्थित थे।

0

Related posts

COVID-19: अचानक कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौत के लिए वैक्सीन जिम्मेदार

News Blast

अगले सेशन से मातृभाषा में पढ़ाई कराएंगे IIT और NIT, नई शिक्षा नीति पर आयोजित बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

News Blast

Madhya Pradesh News: मध्‍य प्रदेश में 11 लाख किसानों को मिलनी है ब्याज माफी, आठ लाख ने किया आवेदन

News Blast

टिप्पणी दें