May 6, 2024 : 5:12 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य

COVID-19: अचानक कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौत के लिए वैक्सीन जिम्मेदार

नई दिल्ली. लुइसियाना के एक क्लीनिकल साइंटिस्ट और इमरजेंसी फिजिशियन जोसेफ फ्रैमैन का दावा है कि आरएनए कोविड-19 वैक्सीन लोगों में गंभीर प्रतिकूल घटनाओं को बढ़ा सकता है, जिसमें अचानक कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मृत्यु भी शामिल है. एमआरएनए कोविड-19 वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना के ट्रायल का फिर से विश्लेषण करने वाले रिसर्च के प्रमुख लेखक जोसेफ फ्रैमैन ने एक ऑनलाइन वीडियो में कहा, ‘हमने पाया कि वैक्सीन गंभीर प्रतिकूल घटनाओं में इजाफा करता है, हालांकि इसकी दर 800 में से सिर्फ 1 की है.’फ्रैमैन ने आगे कहा, ‘रिसर्च के प्रकाशन के समय, मेरे साथी-लेखकों और मुझे विश्वास नहीं था कि हमारे अध्ययन की वजह से बाजार से mRNA वैक्सीन को वापस लेने की मांग की गई है. हालांकि, इसके प्रकाशन के बाद से नए सबूत हमारे सामने आए हैं और इसके कारण मुझे फिर से अपनी स्थिति का मूल्यांकन करना होगा.’एक अन्य अध्ययन का जिक्र करते हुए और अपने स्वयं के शोध के साथ समानताएं बताते हुए उन्होंने कहा, ‘आरएनए मैसेंजर से एफडीए के स्वयं के अवलोकन संबंधी निगरानी डेटा के बारे में बीएमजे में प्रकाशित एक लेख हमारे मूल अध्ययन में पहचानी गई समान गंभीर प्रतिकूल घटनाओं में से कईयों से जुड़ा था.’ हालांकि, शोधकर्ता कहते हैं कि एफडीए इन निष्कर्षों के बारे में जनता तक पहुंचाने में नाकाम रहा है.

Related posts

अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.30 लाख के पार, बीजिंग में बीते एक महीने में पहली बार कोई नया मामला नहीं; दुनिया में अब तक 1.17 करोड़ संक्रमित

News Blast

कोर्ट ने कतरे KRK के पर:मुंबई सिटी सिविल कोर्ट का अंतरिम आदेश- सलमान खान के खिलाफ पोस्ट नहीं कर सकेंगे कमाल खान

News Blast

अर्जुन कपूर ने दिवंगत वाजिद के साथ फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, बोले- ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है

News Blast

टिप्पणी दें