April 26, 2024 : 6:25 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

साइबर ठगी! डायपर खरीदने के लिए किया फोन…फिर बेंगलुरु के शख्स के अकाउंट से उड़ाए 80 हजार रुपए

बेंगलुरु: बेंगलुरू में डायपर के एक ऑर्डर का जवाब देने पर एक 47 वर्षीय व्यवसायी ने कथित तौर पर साइबर बदमाशों ने 80,000 रुपये से ठग लिए. ये घटना 2 जनवरी की है. पीड़ित की पहचान पश्चिम बेंगलुरु के बसवेश्वरनगर निवासी डायपर के वितरक बीआर महेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि अमित कुमार के रूप में अपना परिचय देने वाले एक व्यक्ति ने महेश को 2 जनवरी को फोन किया. साइबर ठग कुमार ने दावा किया कि वह एक कंपनी में काम करता है और वह आर्मी स्कूल और छात्रों के लिए डायपर खरीदना चाहता है. रिपोर्ट के अनुसार ठग ने पीड़ित महेश का विश्वास जीतने के लिए अपने आधार का फेक फोटो भेजा था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ठग ने बताया कि डायपर के लिए अग्रिम भुगतान करेगा और बाद संख्या और विवरण भेजेगा. आगे महेश ने पुलिस को बताया कि कुछ ही मिनटों के बाद उसे उसके मोबाइल पर क्यूआर कोड मिला. उसे लगा कि कोड को स्कैन करने पर अग्रिम भुगतान मिलेगा  

कुछ देर के बाद महेश के पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 80,430 रुपये डेबिट (निकाले गए) हुए. और ये पैसे पूजा कुलदीप पाटिल नाम के खाते में जमा किए गए. पुलिस ने महेश का बयान को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Related posts

पितरों की दिशा है दक्षिण; पुराण कहते हैं इस तरफ पैर रखकर नहीं सोना चाहिए, विज्ञान के मुताबिक ऐसा करने से महसूस होती है थकान

News Blast

दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

News Blast

कोरोना देश में: अब तक 13% आबादी की जांच हुई, पॉजिटिविटी रेट 5.9%; UP और बिहार में सबसे ज्यादा टेस्टिंग

Admin

टिप्पणी दें