May 7, 2024 : 8:48 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना देश में: अब तक 13% आबादी की जांच हुई, पॉजिटिविटी रेट 5.9%; UP और बिहार में सबसे ज्यादा टेस्टिंग

[ad_1]

Hindi NewsNationalCoronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली6 मिनट पहले

कॉपी लिंक

यह फोटो श्रीनगर की है। यहां शनिवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया।

कोरोना की वैक्सीन जल्द आने के संकेतों के बीच देश में इस वायरस की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है। इसकी बड़ी वजह टेस्टिंग और ट्रेसिंग है। अब तक कुल आबादी के लगभग 13% हिस्से यानी 17.4 करोड़ लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 5.9% लोग संक्रमित मिले। इसका मतलब है कि हर 100 टेस्ट पर सिर्फ 6 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्यों की बात करें, तो 6 राज्यों में टेस्टिंग का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए। वहीं, बिहार में 1.9 करोड़, तमिलनाडु और कर्नाटक में 1.4 करोड़, महाराष्ट्र में 1.3 करोड़ और आंध्र प्रदेश में 1.2 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो महाराष्ट्र 15% के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद गोवा 12.7%, चंडीगढ़ 10.8%, नगालैंड 9.9%, केरल 9.6% और लद्दाख 9% का नंबर आता है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी केरल (65,377) और महाराष्ट्र (53,137) में ही हैं।

24 घंटे के अंदर 18 हजार नए केस

पिछले 24 घंटे के अंदर 18 हजार 144 नए केस मिले। 20 हजार 903 लोग रिकवर हुए और 216 की मौत हो गई। देश में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात ये है कि अब तक 99 लाख 26 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1 लाख 49 हजार 471 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।

कोरोना अपडेट्स

चेन्नई के ITC ग्रैंड चोला होटल में एकसाथ 85 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कई होटल स्टाफ भी शामिल हैं। ये चेन्नई का सबसे लग्जरी होटल है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि 15 दिसंबर को होटल का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति तक वैक्सीन आ सकती है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में 5 जनवरी को वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मकर संक्रांति तक हम लोग वैक्सीन लेते आएंगे और कोरोना को मात देंगे।भारत से यूके की फ्लाइट्स 6 जनवरी से जबकि, यूके से भारत की उड़ानें 8 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। हर हफ्ते दोनों तरफ से 15-15 उड़ानें ऑपरेट होंगी। ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट पर नजर रखने और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) जारी किया है, जो एयरलाइंस और पैसेंजर्स के लिए है। UK से आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर RT-PCR टेस्ट करवाना जरूरी होगा।ब्रिटेन में दहशत मचाने वाला कोरोना का नया खतरनाक स्ट्रेन अब गुजरात पहुंच गया है। हाल ही में ब्रिटेन से आए 4 व्यक्तियों में यह स्ट्रेन पाया गया है। चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5 राज्यों का हाल1. दिल्लीयहां शनिवार को 494 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 496 लोग रिकवर हुए और 14 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 26 हजार 448 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 10 हजार 535 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 10 हजार 571 की मौत हो चुकी है। 5342 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेशराज्य में शनिवार को 731 लोग संक्रमित पाए गए। 855 लोग रिकवर हुए और 9 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 43 हजार 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 30 हजार 586 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3627 मरीजों की मौत हो गई है। 9089 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरातशनिवार को राज्य में 741 संक्रमित पाए गए। 922 लोग रिकवर हुए और 5 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 46 हजार 513 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 32 हजार 822 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4314 मरीजों की मौत हो गई है। 9377 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. राजस्थानशनिवार को राज्य में 467 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 890 लोग रिकवर हुए और 5 की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 9 हजार 319 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 97 हजार 819 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2705 मरीजों की मौत हो गई है। 8795 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्रयहां शनिवार को 3218 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 2110 लोग रिकवर हुए और 51 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 38 हजार 854 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 34 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 631 मरीजों की मौत हो गई है। 53 हजार 137 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Related posts

संक्रमण का शुरूआती इलाज हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन से होगा, इमरजेंसी में एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर दी जाएगी

News Blast

ब्रिटेन ने डेक्सामेथासोन दवा का परीक्षण किया, तीन में से एक की जान बचाने का दावा; दुनिया में अब तक 81.41 लाख मरीज

News Blast

सीरियल किलर का सागर और भोपाल के बाद इंदौर में भी था हत्या करने का इरादा

News Blast

टिप्पणी दें