खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मार्बल गोदाम के चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या के आरोपित सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे को गुरुवार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गुरुवार को घटनास्थल पर उसे ले जाकर रिक्रिएशन कराया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि यदि वह पकड़ में नहीं आता तो इरादा इंदौर में हत्या की वारदातें कर खौफ फैलाने का था। दहशत फैलाने के पीछे उसका मकसद गैंगस्टर बनने का था। चौकीदारों के बाद उसकी मंशा बड़े लोगों की हत्या करने की थी।
खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक शिव प्रसाद को गुरुवार सुबह प्रोडक्शन वारंट पर सागर से भोपाल लाया गया। उसे जिला कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। शिव प्रसाद को खजूरी सड़क इलाके में स्थित गौरा मार्बल के गोदाम पर ले जाया गया। वहां रिक्रिएशन के दौरान वह गोदाम की टूटी दीवार के रास्ते अंदर घुसकर उस स्थान पर पहुंचा, जहां चौकीदार सोनू वर्मा सो रहा था। वहां उसने हत्या करने की सिलसिलेवार जानकारी पुलिस को दी।