April 27, 2024 : 6:34 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश में बारिश से हाहाकार

मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हैं। प्रदेश के कई नदी-नाले उफान पर हैं। रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके चलते लोगों को आवागमन नें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर रस्सी और ट्यूब के सहारे रपटे पार कर रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी बारिश कहर बनकर टूट रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल प्रदेश में बारिश ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं, तो वहीं नदी के किनारे पर बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बारिश से किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा है। खेतों में खड़ी फसले बारिश के चलते खराब हो गई हैं तो वहीं वेयर हाउस में खुले में रखा अनाज बारिश में भीगकर खराब हो गया है।भोपाल में अब तक 72 इंच बारिश दर्ज
राजधानी भोपाल में इस साल बारिश ने बीते 50 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राजधानी में सामान्य रूप से 31 इंच तक बारिश होती है लेकिन इस साल अब तक पूरे मानसून सीजन में 72 इंच तक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, शिवपुरी, रीवा, डिंडोरी, शहडोल, सतना, सीधी, सिंगरौली में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं।

देवास में स्कूलों की छुट्टी
देवास में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी विद्यालयों की छुट्टी घोषित कर दी है।

शिवपुरी की कई कॉलोनियों में भरा पानी
शिवपुरी और गुना में बारिश के चलते यहां निचली बस्तियों में पानी भर गया है। जिला प्रशासन की टीम लगातार लोगों को सतर्क करने में जुटी हैं। वहीं प्रशासन ने बिना काम लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। बारिश को देखते हुए यहां कलेक्टर ने गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी। वहीं, मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश का पानी बढ़ने से बांध के गेट खोलकर भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।

Related posts

मुश्किल वक्त में भी हमने तैयारियां शुरू कर दी थी, डिसिप्लीन की वजह से आज चैम्पियन बने

News Blast

सिंधिया को भायी रतलामी सेंव:रतलाम में सेंव बनते हुए देखी, दुकानदार ने पैकेट गिफ्ट किया; कांग्रेस पर बोले- ये पार्टी क्वारेंटाइन, सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक करने में लगी हैं

News Blast

MP में दिलीप कुमार ने की थी शूटिंग:बुधनी के जंगलों में हुई थी ‘नया दौर’ की शूटिंग, नरसिंहगढ़ के किले में ‘आन’ के फिल्माए गए थे सीन; मांडू और इंदौर में भी की थी शूटिंग

News Blast

टिप्पणी दें