May 9, 2024 : 1:55 AM
Breaking News
MP UP ,CG

सिंधिया को भायी रतलामी सेंव:रतलाम में सेंव बनते हुए देखी, दुकानदार ने पैकेट गिफ्ट किया; कांग्रेस पर बोले- ये पार्टी क्वारेंटाइन, सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक करने में लगी हैं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • MP Jyotiraditya Scindia Reached Ratlam, Attacked Congress, Scindia Said – The Entire Party Of Congress Is In Quarantine, Only Ticking On Twitter

रतलाम11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बेफिजूल के विरोध और कटाक्ष में जुटी हुई है। पूरी कांग्रेस पार्टी खुद क्वारेंटाइन हो गई है। सिर्फ ट्विटर पर टिक टिक करने में लगी हुई हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने मालवा प्रवास के दूसरे दिन रतलाम पहुंचे थे। जहां शहर विधायक चैतन्य काश्यप के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट के दौरान संबोधन में सिंधिया ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों का जवाब दिया है।

प्रेसवार्ता में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के बयानों के बारे में मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं ।मैं उनके मस्तिष्क में सपने की तरह रहा हूं। यह मेरी खुशकिस्मती है। केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का आम कार्यकर्ता हूं और उसी शैली में काम कर रहा हूं।

स्वागत करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता को दिया सम्मान

विधायक आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे स्वागत के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मौर्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे। लेकिन सिंधिया ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर वरिष्ठ नेता का सम्मान किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया से जुड़े किस्से का स्मरण करवाया।

रतलामी सेव नमकीन की दुकान पर रुक कर देखा कैसे बनती है रतलामी सेव

रतलाम पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला विधायक आवास से निकलकर स्टेशन रोड स्थित एक सेव नमकीन की दुकान पर रुक गया। जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुकान पर पहुंच कर हाथ से रतलामी सेव बनाने का तरीका देखा। दुकान संचालक ने उन्हें रतलामी सेव-नमकीन भी भेंट की किए।

रतलाम विधायक के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा और ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के घर भी पहुंचे जिसके बाद वे बदनावर के लिए रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं…

Related posts

CM योगी ने पूर्व राज्यपाल का जाना हाल:कल्याण CM से बोले- आप बहुत कर रहे मेरी सेवा, अब मैं ठीक हूं; एक दिन पहले सांस लेने में तकलीफ बढ़ी थी

News Blast

जमींदोज हुए 3 मंजिला मकान की छत काटी, मलबा हटाया, तब पहुंचे फंसे लोगों के पास, 10 को निकाला, लेकिन सालभर के बच्चे सहित दो को नहीं बचा पाए

News Blast

एमवाय हॉस्पिटल के सामने महिला की हत्या, फुटेज में दिखा- हत्यारे ने रस्सी से गला घोंटा, फिर पत्थर से सिर कुचला

News Blast

टिप्पणी दें