May 19, 2024 : 1:59 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

हुंडई वेन्यू से लेकर टाटा अल्ट्रोज़ तक, 7 लाख रुपए के बजट में 10 सुरक्षित कारें, मिलेगा 25.11 Kmpl तक का माइलेज

  • Hindi News
  • Tech auto
  • 10 Cars Under 7 Lakh Rupees| These 10 Safest Cars Under 7 Lakh Rupees, Will Get 25.11 Kmpl Mileage, Know Features Price And Specifications

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

7 लाख रुपए के बजट में टॉप RXZ EASY-R वैरिएंट को छोड़कर 7 में से 6 वैरिएंट चुने जा सकते हैं

  • 7 लाख रुपए के प्राइस बैंड में रेनो ट्राइबर ऐसी कार है, जिसमें 7 लोगों के बैठने की क्षमता है
  • लगभग सभी कारों में स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं
Advertisement
Advertisement

कोरोना के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से कतरा रहे हैं। पिछले कुछ समय में पहली कार खरीदने वाले ग्राहकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है साथ ही अतिरिक्त कार खरीदने वाले ग्राहक भी तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में अगर नई कार खरीदने में 7 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो हमने 7 लाख रुपए के बजट की 10 ऐसी कारों की लिस्ट तैयार की है, जो सुरक्षित है और अच्छा-खासा माइलेज भी प्रदान करती है…

1. हुंडई वेन्यू
शुरुआती कीमत: 6.70 लाख रुपए है
माइलेज: 17.52kpl*

वेन्यू भारत की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपए है लेकिन 7 लाख के बजट में इसका सिर्फ बेस वैरिएंट ही मिल पाएगा, जिसमें 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल 5- स्पीड मैनुअल MPi E वैरिएंट ही मिल पाएगा। सेफ्टी के लिहाज से इसमें सिर्फ डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ऑस्ट्रेलियन NCAP रेटिंग में इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है।

2. टाटा अल्ट्रोज़
शुरुआती कीमत: 5.29 लाख रुपए
माइलेज: 25.11kpl*

टाटा ने प्रीमियम हैचबैक के तौर पर टाटा अल्ट्रोज़ को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए है। 7 लाख के बजट में इसके कई सारे ऑप्शन चुने जा सकते हैं, जिसमें सात पेट्रोल (मैनुअल) और एक डीजल वैरिएंट उपलब्ध हैं। कार में एडवांस्ड एबीएस विद ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक डोर अनलॉक, ड्राइव अवे लॉकिंग, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइज़र, रिवर्स पार्किंग कैमरा समेत वॉयस अलर्ट डोर ओपन/ड्राइव मोड इंगेज्ड/सीट बेस्ट रिमाइंडर/टेलगेट ओपन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर
शुरुआती कीमत: 5.89 लाख रुपए
माइलेज: 24.12kpl*

डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए के बजट में इसका LXI और VXI वैरिएंट ही चुना जा सकते है। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी विद हिल होल्ड, डुअल एयरबैग्स और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 2 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
शुरुआती कीमत: 5.19 लाख रुपए
माइलेज: 21.21kpl*

यह भी मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। कार की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए का टाइट बजट है, तो इसका LXI और ZXI वैरिएंट चुना जा सकते है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सॉलिड हार्टटेक्ट प्लेटफार्म, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी समेत रिवर्स पार्किंग सेंसर विद कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। 2006, 2012 और 2019 में कार ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर’ का खिताब अपने नाम कर चुकी है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 2 स्टार रेटिंग मिली थी।

5. होंडा अमेज
शुरुआती कीमत: 6.17 लाख रुपए
माइलेज: 18.60kpl*

7 लाख रुपए का बजट है, तो होंडा की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान अमेज भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। अमेज की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.17 लाख रुपए है। हालांकि इस 7 लाख के बजट में कार के सिर्फ E(मैनुअल) और S(मैनुअल) वैरिएंट ही चुन सकते हैं वो भी पेट्रोल, क्योंकि डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.63 लाख रुपए है। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अमेज को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 1 स्टार मिला है।

6. हुंडई ऑरा
शुरुआती कीमत: 5.79 लाख रुपए
माइलेज: 20.05kpl*

कंपनी ने पिछले साल हुंडई एक्सेंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑरा को लॉन्च किया था। इस कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए के अंदर इसका 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस E और S वैरिएंट चुना जा सकता है। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में ISOFIX, फ्रंट डुअल एयरबैग्स विद प्रीटेंशनर्स, एबीएस विद ईबीडी, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल जाते हैं। फिलहाल इस कार का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।

7. मारुति सुजुकी बलेनो
शुरुआती कीमत: 5.63 लाख रुपए
माइलेज: 21.01kpl*

मारुति सुजुकी की बलेनो हैचबैक भी अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस के वजह से भारत में पॉपुलर है। बलेनो की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.63 लाख रुपए रुपए है। 7 लाख रुपए के बजट में इसका सिग्मा, डेल्टा और जेटा पेट्रोल वैरिएंट चुन सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में ISOFIX, एबीएस, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, डुअल फ्रंट एयर बैग्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 3 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

8. रेनो ट्राइबर
शुरुआती कीमत: 4.99 लाख रुपए
माइलेज: 20 kpl*

किफायती 7 सीटर कार के तौर पर रेनो ट्राइबर भारत में काफी पॉपुलर हुई। कार में 7 लोगों के बैठ सकते हैं। ट्राइबर की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। कार कुल 7 वैरिएंट में उपलब्ध है। 7 लाख रुपए के बजट में टॉप RXZ EASY-R वैरिएंट को छोड़कर 7 में से 6 वैरिएंट चुने जा सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से कार में डुअल एयर बैग्स, एबीएस विद ईबीडी, लोड लिमिटर विद प्रीटेंशनर्स, स्पीड अलर्ट वॉर्निग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक समेत दो साइड एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल इसका क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।

9. हुंडई एलीट i20
शुरुआती कीमत: 6.50 लाख रुपए
माइलेज: 18 kpl*

एलीट i20 लंबे समय से भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। कार की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए का बजट है तो कार का मैग्ना प्लस वैरिएंट ही चुन सकेंगे, जिसमें 1.2 लीटर का डुअल VTVT पेट्रोल है और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज से कार में डुअल फ्रंट एयर बैग, एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, स्मार्ट पेडल, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 3 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

10. हुंडई ग्रैंड i10 निओस
शुरुआती कीमत: 5.06 लाख रुपए
माइलेज: 25.1kpl*

हुंडई ने ग्रैंड आई 10 के अपग्रेड के तौर पर ग्रैंड आई 10 निओस को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.06 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए के बजट में इसके 7 वैरिएंट चुने जा सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसके हर वैरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स विद प्रीटेंशनर, एबीएस विद ईबीडी मिल जाते हैं। हालांकि इसमें रियर पार्किंग सेंसर विद डिस्प्ले, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। अभी तक इसका क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।

Advertisement

0

Related posts

बाइक या कार को चंद मिनटों में चमका देता है यह हाई प्रेशर वॉशर, घर की साफ-सफाई में भी करेगा मदद, कीमत के साथ जानिए कैसे करता है ये काम

News Blast

मानवता पर हावी युद्ध की सनक, दुनिया भर के देश बढ़ा रहे अपना सैन्य खर्च, डालें एक नजर

News Blast

Realme 7 से लेकर Samsung Galaxy M51 तक इस महीने लॉन्च होंगे कई शानदार स्मार्टफोन, मिलेगा जबरदस्त कैमरा और फीचर्स

News Blast

टिप्पणी दें