May 18, 2024 : 8:22 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बैडमिंटन के शौकीन हैं प्रदीप सिंह, पिता ने पेट्रोल पंप पर काम करके पढ़ाया

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Pradeep Singh | UPSC Civil Services Exam 2019 Indore Topper Updates: Pradeep Singh Of Madhya Pradesh Ranked 26th In Union Public Service Commission

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैडमिंटन के शौकीन प्रदीप सिंह ने रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई की। कभी दोस्त की बरात में नहीं जा सके तो कभी 56 दुकान और सराफा को मिस किया। प्रदीप देर रात तक जाग कर तैयारी करते थे।

  • पिछली बार 93वीं रैंक आई थी, आईएएस से चूक गए थे, तब से तनाव में थे, अब पूरा हुआ पिता का सपना
  • लसूड़िया क्षेत्र में इंडस सैटेलाइट में रहने वाले प्रदीप सिंह के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे
Advertisement
Advertisement

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम- 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें इंदौर के प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया में 26वी रैंक मिली। जबकि मध्य प्रदेश में उनकी पहली रैंक आई है। सिंह पिछली बार भी ऑल इंडिया 93वीं रैंक लाने में सफल रहे थे। फिलहाल, वे इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।

पिता पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे, बेटे ने 16 घंटे रोज पढ़ाई करके सपना पूरा किया
लसूड़िया क्षेत्र में इंडस सैटेलाइट में रहने वाले प्रदीप सिंह के पिता पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे। कई माह पहले उनकी नौकरी छूट गई थी। बैडमिंटन के शौकीन प्रदीप सिंह ने रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई की। कभी दोस्त की बरात में नहीं जा सके तो कभी 56 दुकान और सराफा को मिस किया। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई के दौरान ही प्रदीप रात में जाग कर 8-8 घंटे यूपीएससी की तैयारी करते थे।

पिछले साल का तनाव ऐसा कि उसी को चुनौती बना लिया
पिछली बार 93वीं रैंक होने के कारण आईएएस बनने से चूके प्रदीप कहते हैं- बहुत तनाव में था, लेकिन कभी बैडमिंटन खेलकर उसे दूर किया तो कभी कोई पसंदीदा मूवी देखकर। अंतिम समय में तो उसी तनाव को जुनून बना लिया। वह दिन याद किया जब पिता को नौकरी पर हमेशा जरूरत से ज्यादा मेहनत करते देखता था। आखिर आज आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ।

पिछले साल सितंबर में लिखित परीक्षा हुई थी
यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) के रिजल्ट के साथ प्रोवीजनल अपॉइंटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यूपीएससी ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज़ एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी।

ऐसे हुई थी प्रक्रिया
इस साल फरवरी-अगस्त के बीच पर्सनालिटी टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित किए गए। आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएफएस के लिए यह परीक्षा होती है। यूपीएससी ने परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं। जबकि 78 ईडब्ल्यूएस , 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं।

Advertisement

0

Related posts

बंदूक दिखाकर युवती के अपहरण की सूचना मिली, विवाद का निकला मामला

News Blast

सलकनपुर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सीएम शिवराज ने किया देवी लोक भूमिपूजन

News Blast

भांडेर में 9 दिन पहले खुले मंच पर विरोध करने वाले पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल, अब फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ीं

News Blast

टिप्पणी दें