April 26, 2024 : 6:25 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भांडेर में 9 दिन पहले खुले मंच पर विरोध करने वाले पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल, अब फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ीं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Election News Update; Big Blow To Kamal Nath And Digvijay Singh, Congress Leader Mahendra Baudh Joins BSP Party

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भांडेर से कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध ने बसपा में जाने का कारण आम लोगों के बीच काम करना बताया।

  • कांग्रेस नेता दिग्वियज सिंह ने कहा था- हाथ-पांव जोड़ेंगे, रास्ता निकालेंगे
  • दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से टिकट कटने से नाराज चल रहे थे बौद्ध

कांग्रेस को उपचुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। चंबल के बड़े नेता और 50 साल से पार्टी की सेवा कर रहे पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध मंगलवार को जिले के शीर्ष नेताओं के सामने बसपा में शामिल हो गए। वे भांडेर से फूल सिंह बरैया को टिकट दिए जाने से नाराज चल रहे थे। उन्होंने 9 दिन पहले खुले मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने विरोध जताया था।

उन्होंने कहा था- राजा साहब, मेरे साथ लगातार अन्याय हो रहा है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अब तक 6 बार टिकट कट चुका है। 50 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। भांडेर से जिन्हें टिकट दिया गया है, वह तिलक, तराजू और तलवार का नारा देकर लोगों को जातिगत रूप से बांटने का काम करते हैं। लेकिन हम यह नहीं चलने देंगे।

फूल सिंह बरैया को स्थानीय नेताओं का विरोध झेलना पड़ सकता है। बरैया हाल ही में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी थे। यह चुनाव वे हार गए थे। - फाइल फोटो

फूल सिंह बरैया को स्थानीय नेताओं का विरोध झेलना पड़ सकता है। बरैया हाल ही में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी थे। यह चुनाव वे हार गए थे। – फाइल फोटो

स्थानीय नेताओं का विरोध मिल सकता है

महेंद्र बौद्ध भांडेर में लंबे समय से सक्रिय हैं। लोगों के बीच उनकी अच्छी पहचान बताई जाती है। ऐसे में बरैया का खुलकर विरोध करने का एक कारण स्थानीय नेताओं का भी उनके समर्थन में खड़ा होना है। वे लंबे समय तक पार्टी का एक अति पिछड़ों के लिए चेहरा रहे हैं। पार्टी के लिए उनके बीच रहकर काम करते रहे हैं। बरैया का स्थानीय स्तर पर लेकर पार्टी के अंदर ही विरोध का सामना करना पड़ेगा। इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा, क्योंकि बौद्ध के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस के ज्यादा वोट करेंगे।

इसलिए नहीं गया भाजपा में
कांग्रेस छोड़ने के बाद बौद्ध ने कहा कि भाजपा में इसलिए नहीं गया, क्योंकि उनकी सरकार है। सरकार में जाने के बाद कोई काम नहीं करता है। बसपा की सरकार नहीं है। ऐसे में यहां रहकर मुझे आम लोगों के बीच जाने का मौका मिलेगा। उनकी बात समझ सकूंगा। इसलिए बसपा में शामिल हुए हैं।

खुले तौर पर विरोध जताया था
महेंद्र बौद्ध ने भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ पहले ही विरोध के संकेत दे दिए थे। उन्होंने किला चौक पर आयोजित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में खुले तौर पर पार्टी के निर्णय का विरोध किया था। दिग्विजय ने महेंद्र बौद्ध को यह कहकर समझाया कि हम पीछे हट नहीं सकते हैं। चर्चा करेंगे, बातचीत करेंगे, कोशिश करेंगे, हाथ-पांव जोड़ेंगे और कोई रास्ता निकालेंगे, यही कह सकते हैं। अन्याय तो हुआ है लेकिन क्या कर सकते हैं। मैं टिकट वितरण में कतई हस्तक्षेप नहीं कर रहा हूं। बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कराने पर मैं महेंद्र को शुभकामनाएं देता हूं।

खुलकर गुटबाजी सामने आई
बरैया का टिकट तय हो जाने के बाद भांडेर में कांग्रेस में गुटबाजी की संभावना बन गई थी। बताया जाता है कि यह टिकट दिग्विजय सिंह के कहने पर ही बरैया को दिया गया है। ऐसे में बौद्ध ने खुलेतौर पर इसका विरोध करते हुए अंजाम देख लेने तक की बात कही थी।

0

Related posts

इंदौर के तालाबों से ग्राउंड रिपोर्ट:मानसून सुस्त होने से बड़ी बिलावली, सिरपुर, पीपल्याहाना के तालाबों में आधा ही पानी बचा; लिंबोदी-छोटी बिलावली तालाब लगभग सूखे

News Blast

Schools, malls, e-rickshaws and auto drivers will soon be investigated in focus sampling, contact tracing also increased | फोकस सैंपलिंग में स्कूल, मॉल, ई – रिक्शा और ऑटो चालकों का जल्द होगा जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ा

Admin

महू आर्मी एरिया से लगी मल्टी में ब्लास्ट, 3 घायल: 2 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज; आर्मी इंटेलिजेंस भी पहुंची,गैस टंकी में धमाके की बात आई सामने

Admin

टिप्पणी दें