May 18, 2024 : 5:13 PM
Breaking News
MP UP ,CG

शिवराज ने कहा- निजी स्कूल किसी भी स्थिति में बच्चे का नाम नहीं काटेंगे, सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan On Madhya Pradesh Private School Fees | Says Schools Can Charge Only Tuition Fee During Coronavirus (Covid 19) Crisis

भोपाल37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की।

  • कहा- शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है कि वे स्कूलों पर निगरानी रखें, नियमों का पालन हो
  • राज्य में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद करने के आदेश भी जारी
Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग को दो टूक आदेश दिए हैं। उन्होंने सख्ती से कहा है कि कोरोना संकटकाल में कोई भी निजी स्कूल बच्चों से ट्यूशन फीस के अलावा कुछ नहीं लेगा। इतना ही नहीं, फीस नहीं भर पाने वाले बच्चों को किसी भी स्थिति में स्कूल से नहीं निकाला जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। अधिकारी निजी स्कूलों की निगरानी करें और परेशानी में फंसे अभिभावकों का ध्यान रखें।

शिवराज ने गुरुवार को अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में शिक्षा विभाग की गतिविधियों और नई शिक्षा नीति के संबंध में बैठक ली। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति को देश के भविष्य के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अनुसार कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, कोविड-19 के संकट को देखते हुए निजी स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं। फीस भी नहीं भर पाने के बाद भी किसी भी स्थिति में बच्चों को स्कूल से नहीं निकाल सकते हैं।

स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद हैं
मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आज आदेश जारी हो गया है। केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश थे। कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद हैं।

Advertisement

0

Related posts

MP में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:बंगाल की खाड़ी में सक्रियता बढ़ी, पहले पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश होगी; 8 जुलाई से भोपाल-इंदौर में भी बरसेगा पानी

News Blast

पढ़ने के डर से घर छोड़कर गई किशोरी सात साल बाद लौटी

News Blast

If the police car did not get the side, the soldier fired from the rifle, the young man was sent to jail for breaching the peace. | पुलिस की गाड़ी को साइड नहीं मिला तो सिपाही ने रायफल से की फायरिंग, उल्टे युवक को शांति भंग करने के आरोप में भेजा जेल

Admin

टिप्पणी दें