May 5, 2024 : 5:50 AM
Breaking News
MP UP ,CG

नशे के लिए कम पड़े रुपए तो यू-टयूब देख नकली नोट बनाना सीखा, 2 हजार और 500 के नोट ठेलों पर चलाने लगा, एक गिरफ्तार, साथी फरार

इंदौर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस को आरोपी के पास से 500 और दो हजार के नोट मिले हैं।

  • आजाद नगर पुलिस ने मामले का खुलासा किया, गिरफ्त में आए आरोपी से 199 नोट बरामद किए
  • आरोपी के पास 1.91 लाख रुपए के अलावा एक देशी पिस्टल भी मिली, आरोपी बड़नगर का निवासी
Advertisement
Advertisement

आजाद नगर पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जो 2 हजार और 500 के नकली नोट बनाकर बाजार में चला रहा था। पुलिस ने उसके पास से 199 नोट बरामद किए हैं। उसका मददगार साथी अभी फरार चल रहा है।

एएसपी शशिकांत कनकने के अनुसार पकड़ाया बदमाश बड़नगर के ग्राम डेहटा का रहने वाला 23 वर्षीय लाखन पिता स्व. बगदीराम चौहान है। उसके पास से 1.91 लाख रुपए व एक देशी पिस्ट बरामद हुई ङै। आऱोपी ने कबूला कि वह अकेला रहता था औऱ गांजा पीता था। उसे रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने नोट छापने की प्लानिंग। फिर उसने यू- ट्यूब पर काफी दिनों तक नोट बनाने की विधियां देखी। उसके बाद एक प्रिटंर लाकर नोट बनाना शुरू किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक कुछ दिनों से ठेलों पर 500 और 2 हजार के नोट देकर खुल्ले करवाता है। वह नकली नोट देकर खरीदारी भी कर रहा है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे नेमावर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने से युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को पता चला है कि इसमें एक साथी भी मददगार है, उसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement

0

Related posts

दुष्कर्म पीड़ित और आरोपी परिवार भिड़े; एक-दूसरे पर तेजाब से हमले का आरोप लगाया

News Blast

छात्रा फंदे पर झूली, प्रेमी ट्रेन से कटा:एक साल से था अफेयर, ब्रेकअप को लेकर दो दिन पहले फोन पर दोनों में हुआ झगड़ा; युवती PSC की तैयारी कर रही थी, निजी कंपनी में जॉब कर रहा था युवक

News Blast

वाराणसी दौरे पर CM योगी:बाढ़ के हालात का हवाई जायजा लेंगे, फिर राहत शिविरों में जाकर शरणार्थियों से सरकारी मदद की फीडबैक लेंगे, 24 घंटे पहले PM ने जाना था हाल

News Blast

टिप्पणी दें