May 6, 2024 : 7:08 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

24 घंटे में 2 की मौत, 155 नए मामले आए, 55 और ठीक होकर घर भी पहुंचे

  • जिले में संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 4923तक

दैनिक भास्कर

Jul 09, 2020, 04:00 AM IST

फरीदाबाद. 24 घंटे में कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 97 तक पहुंच गया है। बुधवार को 155 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 4923 तक पहुंच गया। एक और राहत की बात ये है कि 55 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए। हेल्थ विभाग के मुताबिक अभी तक फरीदाबाद जिले में 30615 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए।

इनमें से 25372 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 320 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। अभी तक 4923 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 512 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 465 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। इस समय 78 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 15 मरीज आईसीयू में है।

विभाग के मुताबिक जो 155 नए मरीज आए हैं वह ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी,  संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 82, सेक्टर 8, सेक्टर 16, आदर्श नगर, एसजीएम नगर, धीरज नगर से आए हैं। जिन दो मरीजों की मौत हुई है उनमें एसजीएम नगर निवासी 54 वर्षीय पुरुष और धीरज नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष शामिल है।

Related posts

भास्कर खास: ‘पप्पू’ के बाद ‘बालबुद्धि सांसद’ बोलना भी असंसदीय, अब रिश्तों के सहारे तंज पर भी लगाई जा रही लगाम

Admin

नगरोटा के बाद भारत तल्ख: विदेश मंत्रालय ने पाक अफसर को बुलाकर नाराजगी जताई, कहा- जैश पुलवामा जैसी घटनाओं का जिम्मेदार

Admin

बिना खर्च किए ही वंदे भारत में विज्ञापन से 2.15 करोड़ की कमाई करेगा दिल्ली मंडल

News Blast

टिप्पणी दें