
दैनिक भास्कर
Jul 07, 2020, 04:32 AM IST
जबलपुर. फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और अधिक दामों पर शराब बेचने की शिकायतों पर प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग के अमले ने सोमवार की देर शाम अपर कलेक्टर संदीप जीआर एवं एएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में इंदिरा मार्केट स्थित शराब दुकानों की आकस्मिक जाँच की। इस दौरान एक अंग्रेजी शराब दुकान में रेट लिस्ट नहीं लगी थी जबकि देशी शराब के बाजू में बने अहाता में भीड़ ज्यादा होने पर उसे बंद कराया गया। तहसीलदार राजेश सिंह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान पर रेट लिस्ट नहीं लगी थी और बाम्बे नाम की अंग्रेजी शराब की बोतलों में कीमत नहीं पाई गई।
तहसीलदार ने बताया कि इस शासकीय अंग्रेजी शराब की दुकान का पंचनामा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने ही देशी शराब की दुकान की भी जाँच की गई। इस दौरान देशी शराब दुकान की बगल में खुले अहाते को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाये जाने पर बंद करा दिया गया है।