April 16, 2024 : 7:35 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

केरल में भारी बारिश के चलते सबरीमाला मंदिर के कपाट एक दिन के लिए बंद, ऑनलाइन बुक हो रहा स्लॉट

पथनमथिट्टा। केरल में भारी बारिश के चलते सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के कपाट एक दिन के लिए बंद कर दिए गए। दरअसल, जलभराव और संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शनिवार को सबरीमाला मंदिर की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के खतरे से जूझते हुए श्रद्धालुओं के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर के कपाट खोले गए थे लेकिन भारी बारिश के चलते जलभराव और उससे पैदा होने वाले संभावित खतरों को देखते हुए कपाट को एक दिन के बंद कर दिया गया।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन ने बताया कि पंबा डैम का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है। जिसे एक दिन बाद खोला जाएगा। इतना ही नहीं कक्की-अनाथोड जलाशय का जलस्तर भी खतरे के निशान के ऊपर है।मौसम ठीक होने पर होंगे दर्शन

 

पठानमथिट्टा की जिला कलेक्टर दिव्या एस अय्यर ने बताया कि वर्चुअल कतार के जरिए श्रद्धालुओं को मौसम ठीक होने पर भगवान अयप्पा के दर्शन कराए जाएंगे। इसी बयान में उन्होंने पंबा और सबरीमाला की तीर्थयात्रा को एक दिन के लिए प्रतिबंधित करने की बात कही थी।

ऑनलाइन बुक होगा स्लॉट

 

सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं को वर्चुअल कतार के जरिए जाने की अनुमति लेनी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चलते सरकार ने इस बार वर्चुअल कतार व्यवस्था के जरिए हर रोज महज 30 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी है।

Related posts

पटाखों के निर्माण में जहरीले रसायनों का इस्तेमाल, सीबीआई की रिपोर्ट को बताया गंभीर

News Blast

115 नए केस आए, 5 की मौत; गहलोत बोले- दिल्ली, मुंबई और गुजरात में सरकारें निजी अस्पतालों के भरोसे रहीं, हमने सरकारी अस्पताल कंट्रोल किया कोरोना

News Blast

भारत-चीन में इस साल 70 इवेंट होने थे, पर गलवान के चलते मुश्किल में; सरकार चीन पर जल्द कुछ आर्थिक प्रतिबंध भी लगा सकती है

News Blast

टिप्पणी दें