May 6, 2024 : 10:48 AM
Breaking News
MP UP ,CG

तीन दिन से हम्माल-तुलावटी हड़ताल पर, बैठक में भी नहीं बनी सहमति

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 04:23 AM IST

उन्हेल.
सरकार द्वारा लागू मॉडल एक्ट के विरोध में हम्माल-तुलावटी संघ गत 3 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इससे चिंतित प्रशासन ने शुक्रवार को मंडी परिसर में व्यापारियों, तुलावटी, हम्माल संघ की समन्वय बैठक का आयोजन किया। दोनों के बीच तुलाई व हम्माली काे लेकर बात नहीं बनी। दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क देते रहे। बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन, अशोक जैन, पारस जैन, प्रमोद जैन, कृष्णा धाकड़, जगदीश मेहता, मंडी सचिव भरतुनिया, हम्माल संघ शफी मोहम्मद माैजूद थे। भारसाधक मनोहर वर्मा से मामले में चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हाे सका। 
बताया जा रहा है कि मंडी में समन्वय बनाने के लिए डीएस अार.पी. सिंह के शनिवार काे नगर अाने की संभावना है। मामले में हम्माल-तुलावटी संघ अध्यक्ष शफी माेहम्मद का कहना है कि हम पहले की हर हम्माली चाहते हैं, तुलावटी काे अाप नहीं देना चाहते हैं ताे उन्हें एडजस्ट करेंगे, लेकिन हमें हम्माली देना हाेगी, तभी हम काम पर लाैटेंगे। वहीं अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने कहना है कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक ही हम काम करेंगे। किसान का माल बड़े कांटे पर हाेकर खरीदा जाना है। हम्माली और तुलावटी देने की जरूरत नहीं, जबकि हम्माल तुलावटी लेने पर अड़े हुए हैं, जो लगभग 9.30 रुपए प्रति क्विंटल है।

Related posts

कचरा मुक्त प्रबंधन के लिए नोएडा को ‘थ्री स्टार’ रेटिंग, केंद्रीय शहरी मंत्रालय की पिछली रेटिंग से संतुष्ट नहीं था प्रशासन

News Blast

Health workers without masks and globs reached BHU hospital carrying dummy vaccine, 900 people vaccinated at 30 locations | डमी वैक्सीन लेकर बिना मास्क और ग्लब्स के स्वास्थ्यकर्मी पहुंचा BHU अस्पताल, 30 स्थानों पर 900 लोगों पर टीकाकरण का ट्रायल जारी

Admin

1 नवंबर को स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाया जाएगा

News Blast

टिप्पणी दें