April 24, 2024 : 6:09 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय

1 नवंबर को स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाया जाएगा

मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवंबर को “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश” के रूप में मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय आयोजन लाल परेड ग्राउंड पर 1 नवंबर को शाम 6:30 बजे से किया जाएगा। समारोह में “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी अभियान” की थीम पर 45 से 50 मिनट की अवधि की नृत्य-नाटक को ध्वनि प्रकाश माध्यमों से प्रस्तुत किया जाएगा। कोरियोग्राफी प्रस्तुति के बाद गीत-संगीत के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

उप निर्वाचन वाले जिलों को छोड़कर सभी जिला मुख्यालयों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी अभियान” पर केंद्रित गायन, वादन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख शासकीय भवनों और ऐतिहासिक इमारतों पर 1 नवंबर की रात्रि को प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।

 

स्थापना दिवस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालय एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों, संभागीय आयुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं।

Related posts

बदमाशों ने पहले चाचा की हत्या की अब भतीजे को चाकुओं से गोदा

News Blast

खोरी कॉलोनी में तोड़फोड़ का मामला:पुनर्वास योजना शुरू की नहीं, मकानों पर बुल्डोजर चलाना शुरू कर दिया, दूसरे दिन 300 से अधिक मकान तोड़े गए

News Blast

टॉफी दिलाने के बहाने पांच साल की बच्ची को फुसलाकर ले गया पड़ोसी; बाद में गला दबाकर की हत्या की, खेत में नग्न हालत में मिला शव

News Blast

टिप्पणी दें