May 20, 2024 : 11:29 PM
Breaking News
बिज़नेस

मारुति कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 54 फीसदी कम रही, पिछले महीने कंपनी ने कुल 57,428 कारें बेचीं

  • घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी ने जून 2020 में 52,300 कारें बेचीं
  • कंपनी ने ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स को 839 कारों की आपूर्ति की
  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने 4,289 कारों का निर्यात किया

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 07:36 PM IST

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि जून 2020 में उसकी कारों की बिक्री जून 2019 के मुकाबले 54 फीसदी कम रही। पिछले महीने कुल 57,428 मारुति कारें बिकीं। जून 2019 में कंपनी ने 1,24,708 कारें बेची थीं। घरेलू बाजार में मारुति ने जून में 52,300 कारें बेचीं। कंपनी ने ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स को 839 कारों की आपूर्ति की।

निर्यात में भी गिरावट

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसने 4,289 कारों का निर्यात किया। एक साल पहले की समान अवधि में मारुति सुजुकी ने 9,847 कारों का निर्यात किया था। कंपनी ने कहा कि जून 2020 और कारोबारी साल 2020-21 की पहली तिमाही की बिक्री के आंकड़े को कोरोनावायरस महामारी, लॉकडाउन और सुरक्षा के लिए लगाई गई पाबंदियों से जोड़कर देखा जाना चाहिए। कामगारों की उपलब्धता को देखते हुए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कंपनी अपने सभी प्लांट्स में धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ा रही है।

पहली तिमाही में मारुति की बिक्री 81 फीसदी कम रही

चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2020) में मारुति सुजुकी साल-दर-साल आधार पर 80.97 फीसदी कम कारें बेच पाईं। पिछली तिमाही में कंपनी ने कुल 76,599 कारें बेचीं। एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति सुजुकी ने कुल 4,02,594 कारें बेची थीं।

ह्युंडई मोटर इंडिया ने जून में 26,820 कारें बेचीं

ह्युंडई मोटर इंडिया ने जून में कुल 26,820 कारें बेचीं। कंपनी ने घरेलू बाजार में 21,320 कारें बेचीं और 5,500 कारों का निर्यात किया। कंपनी के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग एवं सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की सभी कारों को ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Related posts

ईरान की मुद्रा भारी गिरावट के साथ नए निचले स्तर पर पहुंची, एक डॉलर के मुकाबले 2,62,000 रियाल बिके

News Blast

3.5 लाख लोग AGM में जुड़े:रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 30 हजार करोड़ घटा, 2 साल बाद भी अंबानी का अरामको डील पर पुराना ही वादा

News Blast

लॉकडाउन में ढील देने से देश में बढ़ी आर्थिक गतिविधियां, मई महीने में 1.73 करोड़ ई-वे बिल बने, अप्रैल में महज 86 लाख बिल बने थे

News Blast

टिप्पणी दें