May 10, 2024 : 6:28 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्रियंका गांंधी को लोधी एस्टेट का बंगला 1 अगस्त तक खाली करना होगा, बंगला नहीं छोड़ा तो सरकार जुर्माना वसूलेगी

  • यह फैसला हाउसिंग और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया
  • यह बंगला उन्हें राजीव गांधी की हत्या के बाद अलॉट हुआ था

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 07:47 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 35 लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसके लिए प्रियंका को 1 अगस्त तक की मोहलत दी गई है। यह फैसला बुधवार को हाउसिंग और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया है। यह बंगला उन्हें राजीव गांधी की हत्या के बाद अलॉट हुआ था।

बंगला खाली नहीं किया तो जुर्माना लगेगा

प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई थी और Z+ सुरक्षा दी गई थी। एसपीजी कवर में सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी बंगले का प्रावधान था। Z+ में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए अलॉटमेंट कैंसल किया जा रहा है। अगर 1 अगस्त तक बंगला खाली नहीं किया तो उसके बाद जुर्माने के तौर पर किराया लगेगा।

प्रियंका ने मोदी और योगी पर साधा था निशाना

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वाराणसी के बुनकरों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। प्रियंका ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के बुनकर जो वाराणसी की शान हैं, आज वे अपने गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं। उन्हें आर्थिक मदद का ठोस पैकेज ही तंगहाली से निकाल सकता है।

यूपी चुनाव से ही राजनीति में सक्रिय हैं प्रियंका
हाल के दिनों में उन्होंने लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोला है। एक दिन पहले ही ट्वीट कर केंद्र सरकार और बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोला था। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, “जैसे कि मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है। इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है। हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा। और जो सरकार, देश की सरज़मीं को गँवा डाले, उस सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी।” 

यह भी पढ़ें

1मोदी-योगी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना; कहा- गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा कर रहे वाराणसी के बुनकर

Related posts

अब तक 4.26 लाख संक्रमित; 1.75 लाख का इलाज चल रहा, 2.37 लाख ठीक हुए, 13 दिन से ठीक होने वालों की संख्या बीमारों से ज्यादा

News Blast

मछली व्यापारी पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट

News Blast

24 घंटे में 89 नए मरीज आए, मास्क न लगाने वालाें पर पुलिस का शिकंजा, अब वसूला जाएगा जुर्माना

News Blast

टिप्पणी दें