May 20, 2024 : 4:39 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

अब तक 4.26 लाख संक्रमित; 1.75 लाख का इलाज चल रहा, 2.37 लाख ठीक हुए, 13 दिन से ठीक होने वालों की संख्या बीमारों से ज्यादा

  • 24 घंटे में 15158 केस आए, 9069 मरीज ठीक हुए और 426 की मौत हुई
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3870 और दिल्ली में 3000 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • अब रोजाना होने वाली टेस्टिंग 2 लाख के करीब, देश में अब तक 68 लाख टेस्ट हुए

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 09:11 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 26 हजार 910 हो गई है। बीते 24 घंटे में 15 हजार 158 मरीज बढ़े। सबसे ज्यादा 3870 केस महाराष्ट्र में और इसके बाद 3000 मामले दिल्ली में आए। बीते 13 दिनों में देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इलाज करा रहे मरीजों की संख्या से काफी आगे निकल गई है। अब 1 लाख 75 हजार 904 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 37 हजार 252 ठीक हो चुके हैं। कुल 13 हजार 703 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

टेस्टिंग बढ़ने के साथ तेजी से बढ़ रहे केस

संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने की वजह बीते दिनों टेस्टिंग का बढ़ाया जाना भी है। 16 जून तक देश में अधिकतम डेढ़ लाख टेस्ट हुए थे, अब इनकी संख्या 2 लाख के करीब है। रविवार को 1 लाख 90 हजार 730 कोरोना टेस्ट किए गए।

8 जून तक बीमार, ठीक होने वालों से ज्यादा थे

तारीख एक्टिव केस ठीक हुए मरीज
08 जून 1.29 लाख 1.29 लाख
09 जून 1.33 लाख 1.34 लाख
10 जून 1.38 लाख 1.40 लाख
11 जून 1.42 लाख 1.46 लाख
12 जून 1.46 लाख 1.54 लाख
13 जून 1.50 लाख 1.62 लाख
14 जून 1.53 लाख 1.69 लाख
15 जून 1.52 लाख 1.80 लाख
16 जून 1.54 लाख 1.87 लाख
17 जून 1.60 लाख 1.94 लाख
18 जून 1.63 लाख 2.05 लाख
19 जून 1.68 लाख 2.14 लाख
20 जून 1.70 लाख 2.28 लाख
21 जून 1.75 लाख 2.37 लाख

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
20 जून 15918
21 जून 15158
19 जून 14740
18 जून 13829
17 जून 13108

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: उज्जैन में रविवार को 3 मामले सामने आने के बाद अब यहां कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 826 हो गई है, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। इस बीच, इंदौर जिले में 41 संक्रमित बढ़ गए। यहां अब तक 4329 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3185 मरीज ठीक हुए हैं।
  • महाराष्ट्र: राज्य में रविवार को 3870 संक्रमित मिले। यह एक दिन में कोरोना के नए केस का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार को यहां सबसे ज्यादा 3874 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। पुणे में भी 24 घंटे में 823 मामले सामने आए। यहां यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। 
  • उत्तरप्रदेश: रविवार को बागपत में 11, हरदोई और मुरादाबाद में 8-8, मुजफ्फरनगर में 2 फर्रुखाबाद में 7, एटा में डॉक्टर समेत 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 हजार 200 पहुंच गई।
  • राजस्थान: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को राज्य में 154 मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 59 मरीज धौलपुर में मिले। इसके अलावा, जयपुर में 31, झुंझुनूं में 22, अलवर में 12, सीकर में 9, डूंगरपुर में 5, राजसमंद में 3, झालावाड़, नागौर और उदयपुर में 2-2, चुरू में एक मामला सामने आया। एक मामला दूसरे राज्य से है। 
  • बिहार: राज्य के 16 जिलों में रविवार को 21 महिलाओं समेत 99 पॉजिटिव मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 7602 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दरभंगा जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 32 मामले आए। इसके बाद समस्तीपुर में 18, बांका और भागलपुर में 9-9, पटना और रोहतास में 5-5, सीवान में 4, किशनगंज और नवादा में 3-3, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में 2-2, जहानाबाद, नालंदा और वैशाली में 1-1 संक्रमित मिला।

Related posts

अब तक 4.41 लाख केस; देश में ही तैयार होंगे 50 हजार वेंटिलेटर, पीएम केयर फंड से दो हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान

News Blast

ब्रिटेन में 4 जुलाई से सिनेमा हॉल-रेस्टोरेंट खुलेंगे, ब्राजील के जज का आदेश- राष्ट्रपति बोल्सोनारो भी मास्क पहनें; दुनिया में अब 92.55 लाख केस

News Blast

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के बयान वाला अमित शाह का फर्जी ट्वीट वायरल, गृह मंत्रालय ने भी इसे फेक बताया

News Blast

टिप्पणी दें