May 18, 2024 : 12:45 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

अब तक 4.41 लाख केस; देश में ही तैयार होंगे 50 हजार वेंटिलेटर, पीएम केयर फंड से दो हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान

  • अब तक 1.78 लाख एक्टिव केस, 2.48 लाख ठीक हुए, जबकि 14 हजार ने जान गंवाई
  • दिल्ली में 2909 मरीज बढ़े और सबसे ज्यादा 3589 की अस्पताल से छुट्‌टी हुई
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3721 संक्रमित बढ़े, 1962 ठीक हुए, 113 की मौत

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 07:08 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना शुरू कर दिया है। सरकार ने पीएम केयर फंड के दो हजार करोड़ रुपये से 50 हजार वेंटिलेटर खरीदने का फैसला लिया है। ये सारे वेंटिलेटर मेड इन इंडिया होंगे। इसके लिए पांच भारतीय कंपनियों को ऑर्डर दिया है।   

पीएमओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इसमें 30 हजार वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तैयार करेगी। अन्य 20 हजार वेंटिलेटर 4 कंपनियां मिलकर बनाएंगी। पीएमओ ने बताया कि अभी तक 2923 वेंटिलेटर इन कंपनियों ने तैयार भी कर दिया है। जिसे महाराष्ट्र्र, दिल्ली, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान सरकार को भेज दिया गया है। जून के आखिरी हफ्ते तक 14 हजार अन्य वेंटिलेटर राज्य सरकारों को दिए जाएंगे। 

आज 1470 नए मामले आए
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 41 हजार 920 हो गया है। आज सुबह से अब तक 1470 नए मामले सामने आए हैं। 367 मरीज ठीक हुए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। कल 13 हजार 548 नए केस आए थे। 10 हजार 879 मरीज ठीक हुए और 312 की मौत हुई।

LIVE UPDATES :

  • पंजाब सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल्स खोलने की मंजूरी दे दी। हालांकि, इनमें 50% लोग ही आ सकेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा- हमने कारोबारियों की चिंता और गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला किया है। दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने कहा है कि राज्य में स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई से पहले नहीं खोले जाएंगे।

  • डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत और कुछ अन्य देशो में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है, लेकिन इसका कारण टेस्टिंग में आई तेजी को नहीं माना जा सकता। डब्ल्यूएचओ के हेल्थ डिजास्टर प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माइकल रेयान ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि नए मामलों की बढ़ती संख्या का कुछ हिस्सा जांच में तेजी के कारण हो सकता है।

प्रति 10 लाख आबादी पर दिल्ली में सबसे ज्यादा 3162 संक्रमित हैं। इसके बाद 1111 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। 

दिल्ली में 5 दिन से एक्टिव केस घट रहे, ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी

दिल्ली में 17 जून को सबसे ज्यादा 27 हजार 741 एक्टिव केस थे। इसके बाद से इसमें कमी आ रही ही है। सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 23 हजार 820 हो गया। 

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: यहां सोमवार को 175 मामले सामने आए और 6 मौतें हुईं। सबसे ज्यादा 44 मरीज इंदौर में मिले। भोपाल में 23, जबलपुर में 12, नीमच और मुरैना में 11-11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में अब तक 12 हजार 78 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 9215 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 521 की जान गई।
  • महाराष्ट्र: यहां सोमवार को 3721 संक्रमित मिले और 113 की मौत हुई। आईएनएस शिवाजी के 8 कैडेट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुंबई में 1098, ठाणे में 1002 केस बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 35 हजार 796 हो गई है, इनमें से 61 हजार 793 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 6283 ने जान गंवाई।
मुंबई के बायकुला में यह कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया क्वारैंटाइन सेंटर है। इसमें 1000 बेड की सुविधा है।
  • उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 591 नए मरीज बढ़े और 19 की जान गई। गौतमबुद्धनगर में 97 और लखनऊ में 29 पॉजिटिव केस मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 18 हजार 322 पहुंच गई। यहां कोरोना से अब तक 569 लोगों ने दम तोड़ा है।
  • राजस्थान: यहां मंगलवार को 199 मामले आए। इनमें से जयपुर में 89, धौलपुर में 49, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा, सिरोही में 10-10 मरीज मिले। इनके अलावा अलवर में 7, बाड़मेर में 6, झुंझुनूं में 4, झालावाड़, अजमेर में 3-3, कोटा में 2, जबकि दौसा में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक संक्रमित दूसरे राज्य से है।
  • बिहार: बिहार में मंगलवार को 81 मामले आए। समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 30 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इसके अलावा बांका में 9, पटना, वैशाली और औरंगाबाद में 5-5, सीवान, मधुबनी, सुपौल, लखीसराय में 4-4, भागलपुर में 3, मधेपुरा, जमुई में 2-2, जबकि दरभंगा, भोजपुर, जेहानाबाद और सारण में 1-1 संक्रमित बढ़ा। 

Related posts

फुटपाथ पर सो रहे 7 लोगों पर कंटेनर चढ़ा; 5 की मौत, 2 की हालत नाजुक

News Blast

14 दिन पहले वन विहार लाई गई मादा बायसन की मौत, कुनबा बढ़ने की उम्मीद पर पानी फिरा

News Blast

गाजियाबाद में ट्रिपल मर्डर: बदमाशों ने घर में घुसकर गोलियां बरसाईं; कपड़ा व्यापारी और उसके दो बेटों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Admin

टिप्पणी दें