May 21, 2024 : 1:20 AM
Breaking News
खेल

हंगेरियन कप में सोशल डिस्टेंसिंग भूले, खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जश्न मनाया

  • हंगरी में अब तक कोरोना के 4 हजार मामले सामने आए, जबकि 500 की मौत हुई
  • फैन्स के लिए कड़े नियम बनाए गए थे, लेकिन किसी ने भी उसका पालन नहीं किया

दैनिक भास्कर

Jun 05, 2020, 09:12 AM IST

हंगेरियन फुटबॉल कप में फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति थी। फाइनल में बुडापेस्ट होन्व्ड ने मेजोकोवेस्डी एसई को 2-1 के हराया। मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। टूर्नामेंट को जीतने के बाद होन्व्ड के खिलाड़ियों ने भी फैंस के साथ सेलिब्रेट किया।

हंगरी में पिछले महीने ही फुटबॉल की वापसी हुई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए आयोजकों ने फैन्स के लिए कड़े नियम बनाए थे। स्टेडियम में हर एक सीट के बाद तीन सीटें खाली छोड़ने का नियम बनाया गया था। इतना ही नहीं कोई भी दर्शक सीधा न तो किसी की सीट के आगे न पीछे बैठ सकता था।

हंगरी में कोरोना से 500 की मौत

कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को मैदान पर आने की इजाजत थी। इसके बाद भी दर्शकों ने नियमों को नहीं माना। देश में अभी तक कोरोना के 4000 केस आए हैं, 500 की मौत हुई है।

जर्मनी में बिना फैंस के बुंदेसलीगा शुरू हुई है। वहीं, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में भी इसी महीने से फुटबॉल शुरू होगा। यहां भी दर्शकों के बिना मैच होंगे।

Related posts

पोंटिंग ने की पृथ्वी की तारीफ: दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने कहा- पृथ्वी शॉ में सुपरस्टार प्लेयर बनने की क्षमता, नेट प्रैक्टिस से उनका खेल सुधरा

Admin

4 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली अमेरिकी महिला टीम की समान वेतन की याचिका खारिज, खिलाड़ियों ने कहा- नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे

News Blast

ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च के बाद पहली सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई, 4 सितंबर से 3 टी-20 की सीरीज शुरू होगी, तीन वनडे भी खेले जाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें