May 19, 2024 : 2:54 AM
Breaking News
Other

MP: होमगार्ड जवान का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल, थाने से हटाया गया

रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पुलिसवाला.  रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पुलिसवाला.

MP News: सीहोर जिले के बुधनी थाने में पदस्थ एक होमगार्ड जवान का रिश्वत के पैसे लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले में अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए होमगार्ड जवान को हटा दिया है. मामले में जांच शुरू कर दी है. चेकिंग के दौरान रेत की ट्रॉली निकालने के लिए पैसे लिए जा रहे थे. जिसका मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

जिले के बुधनी थाना में पदस्थ होमगार्ड जवान का रेत की ट्रॉली निकालने के रिश्वत के पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले से जुड़ा हुआ है. वीडियो में दिख रहा जवान बृजलाल झरबड़े बताया जा रहा है. मामले में अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए होमगार्ड जवान की किट जमा करते हुए उसे हटा दिया है. साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है.

वीडियो बना चर्चा का विषय
बताया गया है कि वायरल वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह विधानसभा बुधनी क्षेत्र का है, तो चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे पहले भी रिश्वत के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुके हैं.

जवान को हटाया गया, जांच हुई शुरू
मामले को लेकर बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने मीडिया को बताया कि  वीडियो सामने आने के बाद जवान को थाने से हटाकर होमगार्ड डिपार्टमेंट में वापस भेज दिया है. उसकी किट जमा कर ली गई है. वीडियो की जांच शुरू कर दी है. दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की

वीडियो बना चर्चा का विषय
बताया गया है कि वायरल वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह विधानसभा बुधनी क्षेत्र का है, तो चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे पहले भी रिश्वत के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुके हैं.जवान को हटाया गया, जांच हुई शुरू
मामले को लेकर बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने मीडिया को बताया कि  वीडियो सामने आने के बाद जवान को थाने से हटाकर होमगार्ड डिपार्टमेंट में वापस भेज दिया है. उसकी किट जमा कर ली गई है. वीडियो की जांच शुरू कर दी है. दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Related posts

Coronavirus India: दो दिन से फिर डराने लगे दैनिक मामले,

News Blast

MP में 21 नए मरीज, उज्जैन में प्रोफेसर के बाद पत्नी और दोस्त पॉजिटिव; 176 एक्टिव केस

News Blast

उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दिल्ली-एनसीआर समेत सात राज्यों में छाया रहेगा कोहरा

News Blast

टिप्पणी दें