May 16, 2024 : 2:21 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य

MP: वोट डालते समय ईवीएम का फोटो क्लिक कर वॉट्सएप पर किया शेयर, BJP नेता पर FIR

ईवीएम की फोटो शेयर कर फंसे बीजेपी नेता. ईवीएम की फोटो शेयर कर फंसे बीजेपी नेता

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक भाजपा नेता के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है।  आरोपी दिलावर खान के खिलाफ धारा 188 और 126 का मामला दर्ज हुआ है। दिलावर खान पर आरोप है कि उसने वोट डालते समय फोटो क्लिक करके सोशल मिडिया में शेयर की।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान 17 नवंबर को भाजपा नेता और पूर्व पार्षद दिलावर खान को वोट डालने के दौरान ईवीएम मशीन का फोटो क्लिक करना और उसको वायरल करना महंगा पड़ गया. इस मामले की कांग्रेस ने लिखित शिकायत दी थी. मामले में मंगलवार को दिलावर खान के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

जनसंपर्क की तरफ से जारी प्रेस नोट के अनुसार के अनुसार, विधानसभा चुनाव के लिए बीते 17 नवंबर को मतदान हुआ था. इस दौरान पूर्व पार्षद दिलावर खान ने वार्ड नंबर 22 स्थित बूथ क्रमांक 121 शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला लाल स्कूल हरदा में अपना वोट डालकर उस इवीएम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को थाना कोतवाली हरदा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस बारे में एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने कहा कि तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी दिलावर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Related posts

नोएडा: पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार, तमंचे और कारतूस बरामद

News Blast

मानसून सत्र: अध्यादेश से जुड़े विधेयकों के नाम होगा अगला हफ्ता, विपक्ष दिखा रहा कड़े तेवर

News Blast

Mahoba IPS Manilal Patidar Case Latest News Updates। Stone Businessman Keshav Savita Serious Allegation Of Police In Mahoba Uttar Pradesh | IPS मणिलाल प्रकरण में गवाह ने बेटे पर लूट का फर्जी केस दर्ज करने का लगाया आरोप, कहा- मेरी भी हत्या हो सकती है

Admin

टिप्पणी दें