May 5, 2024 : 1:13 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

नयी खदानों से सड़क के जरिए नहीं ले जाया जा सकेगा कोयला, जानिए किस राज्य में लागू हुआ नियम

नई दिल्ली. केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने सड़क मार्ग से कोयले की ढुलाई पर रोक लगा दी है. इस्पात मंत्रालय के तहत एमएसटीसी (MSTC) विभिन्न सामग्रियों और खनिजों तथा खानों की ई-नीलामी करता है. यह नीलामी का छठे चरण होगा जिसके तहत 132 कोयला और नौ लिग्नाइट खदानों सहित कुल 141 ब्लॉकों को बोली के लिए रखा जाएगा. जिसकी प्रक्रिया इस जनवरी माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.

इन खदानों से कोल की ट्रांसपोर्टिंग रेल या फिर कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ही करनी होगी. इसकी शुरुआत सूबे के रायगढ़ जिले से कर दी गई है. मौजूदा ट्रेंच के तहत कोयला खदानों को निवेशक समुदाय की विभिन्न मांगों को देखते हुए चुना गया है.छठे चरण में देश के 11 राज्यों में 141 कोल ब्लॉक्स की नीलामी होगी, उनमें 28 छत्तीसगढ़ में स्थित हैं. इन 28 में से 11 खदानें रायगढ़ जिले के तमनार- घरघोड़ा ब्लॉक में हैं. जहां लंबे समय से प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां पहले से चालू खदानों से सडक़ मार्ग से ट्रकों के जरिए कोयले की ढुलाई के कारण प्रदूषण खतरनाक स्तर पर होने के कारण एनजीटी ने 2020 में इसी क्षेत्र विशेष के लिए फैसला दिया था.एनजीटी की सिफारिश पर गठित कमेटी के सुझावों पर अमल करते हुए कोयला मंत्रालय ने तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक की खदानों के लिए एक महत्वपूर्ण शर्त यह रख दी है कि वे सड़क मार्ग से कोयले की ढुलाई नहीं करेंगे. सिर्फ रेल और कन्वेयर बेल्ट से ही ढुलाई की मंजूरी दी गई है. एनजीटी ने इन सुझावों पर अमल करने के लिए एक साल की मोहलत दी थी, जो फरवरी 2021 में ही पूरी हो चुकी है.सरकार के इस निर्णय से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में सिर्फ और सिर्फ रेल व कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ही कोल ट्रांसपोर्टिंग हो पाएगी. जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. कोयला खानों की सूची और कोयला मंत्रालय की ओर से प्रदान की गई प्रासंगिक अधिसूचनाओं के अनुसार नीलामी आयोजित करता है. इसके साथ ही उन्होंने बोलीदाताओं को बोली से संबंधित सभी अधिसूचनाओं को पढ़ने का सुझाव भी दिया है.

Related posts

पहले वनडे में बने 10 बड़े रिकॉर्ड:टीम इंडिया की श्रीलंका पर 92वीं जीत, पाकिस्तान की बराबरी; धवन ने 50वीं बार 50+ रन की पारी खेली

News Blast

हिमांशी ने आखिर यमुना में कूदकर जान क्यों दी? पुलिस और परिजनों के दावे में उलझी मौत की गुत्थी

News Blast

गोवा आज से पर्यटकों के लिए खुला, लेकिन यहां आने वाले हर व्यक्ति को टेस्ट कराना होगा; देश में अब 6.28 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें