May 9, 2024 : 12:35 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें ताज़ा खबर राष्ट्रीय

तालिबान का खास कमांडर इस्लामिक स्टेट के हमले में ढेर, पाकिस्तान को भी बड़ा झटका

काबुल: तालिबान (Taliban) ने भले ही अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन इस्लामिक स्टेट (IS) ने उसकी नाक में दम कर रखा है. आतंकी संगठन IS ने तालिबान को अब तक का सबसे बड़ा झटका देते हुए उसके बेहद खास कमांडर को मार गिराया है. ये कमांडर पाकिस्तान के इशारों पर नाचने वाले तालिबान के हक्कानी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. दरअसल, बुधवार को काबुल में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें तालिबान सरकार में गृह मंत्री बने हक्‍कानी नेटवर्क के मुखिया सिराजुद्दीन हक्‍कानी के मुख्‍य सैन्‍य रणनीतिकार और काबुल के कमांडर हमदुल्ला मुखलिस की मौत हो गई है.

IS के आतंकियों से गया था लड़ने 

हमदुल्ला मुखलिस (Hamdullah Mokhlis) तालिबान (Taliban) की अफगान में वापसी के बाद मरने वाला सबसे सीनियर और अहम शख्स है. तालिबान मीडिया अधिकारी ने कहा कि जब हमदुल्ला को सूचना मिली कि सरदार दाऊद खान अस्पताल पर हमला हो रहा है, तो काबुल कोर का कमांडर मुखलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और वहां इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लड़ाई में मारा गया. तालिबानी अधिकारी ने बताया कि उसे रोकने की कोशिश की गई थी, मगर वह माना नहीं और मुस्कुराकर चल दिया.

कुर्सी पर बैठे फोटो हुई थी Viral

बताया जाता है कि काबुल पर कब्‍जे के बाद अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के कार्यालय में सबसे पहले घुसने वाला शख्स हमदुल्ला ही था. अशरफ गनी के दफ्तर में कुर्सी पर बैठे जिस तालिबानी की तस्वीर वायरल हुई थी, वह हक्कानी का कमांडर हमदुल्ला था. इसका मरना हक्कानी नेटवर्क के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बता दने कि काबुल के मुख्य सैन्य अस्पताल पर हुए हमले में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हुए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएस-के) ने ली है.

PAK के हक्कानी नेटवर्क से करीबी रिश्ते

हक्कानी नेटवर्क और पाकिस्तान के बीच काफी करीबी संबंध रहे हैं. पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने के लिए समय-समय पर इस नेटवर्क का सहारा लेता रहा है. इस ग्रुप की स्थापना जलालुद्दीन हक्कानी ने की थी. पाकिस्तान ने इस नेटवर्क की पैसे और हथियार के रूप में काफी मदद की है. तालिबानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने विस्फोट के कुछ ही मिनटों बाद इनकी पुष्टि की और बताया कि कई लोग हताहत हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया.

Related posts

कूड़ा डालते समय नाबालिग पैर फिसलने के कारण 10 फिट गहरे नाले में गिरा, मौत

News Blast

US कस्टडी में ही रहेगा तहव्वुर राणा: 26/11 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी की भारत प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई, जज ने 15 जुलाई तक अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने का आदेश दिया

Admin

भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने कहा- जब मैं बच्चा था, तब मेरे साथ भी भेदभाव हुआ

News Blast

टिप्पणी दें