May 20, 2024 : 5:32 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने कहा- जब मैं बच्चा था, तब मेरे साथ भी भेदभाव हुआ

  • ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक शनिवार को देश में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी कर रहे थे
  • उन्होंने कहा कि बचपन में जब छोटे भाई-बहनों के सामने मुझसे भेदभाव होता था, तब ज्यादा बुरा लगता था

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 08:59 AM IST

लंदन. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने रविवार को खुलासा किया कि एक बच्चे के तौर वह भी नस्लीय टिप्पणी और भेदभाव का सामना कर चुके हैं। हालांकि, सुनाक ने ये भी कहा कि देश अब काफी तरक्की कर चुका है। सुनाक भारतीय मूल के हैं। उन्होंने कहा- तब और बुरा लगता था, जब छोटे भाई-बहनों के सामने इस तरह का बर्ताव होता था। 

लंदन में शनिवार को नस्लीय भेदभाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई थी। सुनाक इन्हीं विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी कर रहे थे। स्काय न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा- यह (नस्लीय भेदभाव) ऐसी चीजें हैं, जो अपने आप हो रही हैं। लेकिन, काफी तकलीफदेह है। छोटे भाई-बहनों के सामने और भी बुरा लगता था। मैं उन्हें भी इससे बचाना चाहता था।

वो शब्द चुभते थे

सुनाक बोरिस जॉनसन सरकार के सबसे काबिल मंत्रियों में गिने जाते हैं। नस्लीय मामलों पर उन्होंने कहा- सिर्फ कुछ शब्द ही कहे जाते थे। लेकिन, वो जितने चुभते थे, उतनी कोई चीज नहीं चुभ सकती। ये लफ्ज आपके कलेजे को छलनी कर देते हैं। वित्त मंत्री ने कहा- लंदन में शनिवार को जिस तरह के हिंसक प्रदर्शन देखे गए, वे हैरान कर देने वाले और घृणित थे। इसके लिए जो भी दोषी हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ब्रिटेन सहनशील देश

एक सवाल के जवाब में सुनाक ने कहा- ब्रिटेन हमेशा से खुला, सहिष्णु और सहनशील देश रहा है। शनिवार को जो हमने देखा। वो हकीकत तो बयां नहीं करता। एक अल्पसंख्यक समूह होता है। वो हमेशा यह मानकर चलता है कि उनके साथ नस्लभेदी रवैया अपनाया जा रहा है। लेकिन, मैं अपने देश की ऐसी छवि पेश नहीं करना चाहूंगा। 

ब्रिटेन ने काफी विकास किया

सुनाक ने कहा- मुझे लगता है जब मेरे दादा यहां आए थे, तब से अब तक देश और समाज ने काफी तरक्की कर ली है। सोमवार से ब्रिटेन में कुछ शर्तों के साथ गैर-जरूरी चीजों की दुकान और बाजार खोले जा रहे हैं।

Related posts

ट्रम्प-बाइडेन को जीत कैसे मिलेगी? क्या 2016 की तरह फिर बाजी मार सकते हैं ट्रम्प

News Blast

आज पुलिस रिफॉर्म से जुड़े नए कानून को मंजूरी देंगे ट्रम्प; दो अश्वेतों की पुलिस के हाथों हत्या के बाद पुलिस में सुधार का वादा किया था

News Blast

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस आज:हाफिज समेत 315 लोगों की भारत को तलाश, इनमें 72 आर्थिक अपराधी भी; इंटरपोल के रडार पर 7693 वांटेड

News Blast

टिप्पणी दें