April 19, 2024 : 9:40 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट: सहायक प्राध्यापक की सेवा समाप्ति अवैध, विवि को दिया नौकरी बहाली का आदेश

सार

याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फरवरी 2008 के फैसले को चुनौती दी थी। इस आदेश में कहा गया था कि पद को निरस्त करने और उसकी सेवा समाप्त करने के विश्वविद्यालय के आदेश में न कोई अवैधता है न ही कोई कमी।

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के एक मामले में सुनवाई करते हुए विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक को नौकरी में बहाल करने का निर्देश सुनाया है। कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि सहायक प्राध्यापक को अवैध तरीक से मार्च 2007 में बर्खास्त किया गया था। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने याचिकाकर्ता की अपील पर यह फैसला सुनाया है। याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फरवरी 2008 के फैसले को चुनौती दी थी। इस आदेश में कहा गया था कि पद को निरस्त करने और उसकी सेवा समाप्त करने के विश्वविद्यालय के आदेश में न कोई अवैधता है न ही कोई कमी।शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय का आदेश निरस्त करते हुए विश्वविद्यालय को सहायक प्राध्यापक को बहाल करने का निर्देश दिया। पीठ ने उन्हें सिर्फ पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ, यदि कोई हों, के प्रयोजन के लिए सेवाओं की निरंतरता का लाभ भी प्रदान करने का निर्देश दिया।

शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता 31 मार्च, 2007 से बहाली की तारीख तक की अवधि के लिए वेतन के किसी भी बकाये का हकदार नहीं होगा क्योंकि उसने “काम नहीं, वेतन नहीं” के सिद्धांत पर उक्त अवधि में काम नहीं किया है

Related posts

Outside Varanasi, even front line workers will be able to get the vaccine, 11,090 health workers left in the first phase will be vaccinated today | वाराणसी के बाहर भी फ्रंट लाइन वर्कर लगवा सकेंगे टीका, पहले चरण में छूटे 11,090 स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगी वैक्सीन

Admin

घर में खेलते वक्त 10 साल का बच्चा पर्दे से लिपटा; पैर फिसलने से वही फंदा बन गया, 10 दिन बाद आखिरकार जिंदगी से हार गया

News Blast

सरकारी रिपोर्ट:देश के 32.6% कॉलेजों में पढ़ाया जाता है एक ही कोर्स; जिसमें 84.1 प्रतिशत कॉलेज निजी क्षेत्र के

News Blast

टिप्पणी दें